IND vs ENG: भारत को आज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20I खेलना हैं। टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
ऐसे में उम्मीद हैं कि आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरने वाली Team India की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नज़र आ सकते है। इसके अलावा खराब फाॅर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए इस मैच में खेलने को न के बराबर संभावना है। ऐसे में आइए जानते है किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका और कौन होंगे टीम से बाहर।
1. रोहित शर्मा
अब तक दोनों ही टी20I में कप्तान रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने छोटी लेकिन ताबड़तोड़ परियां खेली है। ऐसे में कप्तान एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। टीम वैसे भी वर्ल्ड कप टी 20I की तैयारी कर रही है। ऐसे में Team India सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान के साथ ही जाना पसंद करेगी।
2. ऋषभ पंत
दूसरे टी20I में ऋषभ और रोहित की जोड़ी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी थी। वैसे भी काफी बड़े खिलाड़ियों का मानना है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत के साथ बतौर ओपनर ही उतरना चाहिए। ऋषभ की शैली उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट करती है।
3. दीपक हुड्डा
विराट कोहली पिछले मैच में केवल 1 रन बना कर फिर आउट हो गए। टीम मैनेजमेंट भी अब उन्हें ज्यादा मौके देने की मंशा नहीं रखेगी। ऐसे में नंबर तीन पर शानदार फॉर्म में रहें दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है।
4. श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इस पोजीशन में सूर्यकुमार यादव अभी तक खेल रहें थे। पर जैसे की Team India सीरीज पहले ही जीत चुकी है ऐसे में टीम कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। उनमें से एक विराट कोहली के विकल्प माने जाने वाले श्रेयस भी हो सकते हैं।
5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक का प्रदर्शन अभी तक बतौर ऑल राउंडर शानदार रहा हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही वो फॉर्म में हैं। इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज गेंद जो 146 से ऊपर की गति की थी फेंकी। हार्दिक जैसे ऑल राउंडर के साथ टीम बने रहना चाहेगी।
6. दिनेश कार्तिक
कार्तिक के अनुभव के चलते उनकी भूमिका को एक फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में उनको आखिरी टी20I में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की पूरी पूरी संभावना है। दिनेश इस सीरीज में वैसे कुछ खास नहीं कर पाए है।
7. रविंद्र जडेजा
पिछले मैच में ये जडेजा की ही पारी थी जिसने टीम के टोटल को एक सम्मानजनक स्तिथि में पहुंचाया था। पिछले कुछ सालों में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में काफी काम किया है। उनका भी इस प्लेइंग इलेवन में होना तय है।
8. भुवनेश्वर कुमार
भुवी के हाल के फॉर्म को देखते हुए उनको टीम से बाहर किए जाने की न के बराबर संभावना है। उन्होंने अभी तक दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया हैं। दोनो ही मैच में उन्होंने पहले ओवर में विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए पावरप्ले में कुछ विकेट हासिल कर सकते है।
9. जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी में सटीकता नज़र आई। वैसे भी उन्हें Team India का हाल फिलहाल में नंबर एक गेंदबाज माना जाता है। वर्ल्ड कप की तैयारी के चलते हुए उनको भी टीम का हिस्सा बनाया जायेगा।
10. उमरान मलिक
जम्मू के इस तेज गेंदबाज की गति से हर कोई बल्लेबाज परेशान नज़र आया है। मलिक को अपने लाइन और लेंथ में बहुत काम करने की जरूरत है। जैसे जैसे वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलते जायेंगे। उनका खेल निखरता जायेगा।
11. रवि बिश्नोई
भारत आखिरी मैच में युजवेंद्र चहल के बदले इस युवा गेंदबाज को आजमा सकती हैं। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम के लिए अपने युवाओं को भी मौका देना बहुत जरूरी है।