IND vs NZ : आज होगा पहला टी20 मुकाबला, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया: T20 वर्ल्ड कप 2022 के समापन के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के दौरे पर है। न्यूजीलैंड के टूर पर टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज के बाद भारतीय टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी।

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली जा रही इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे इस आर्टिकल के जरिए आगे बात करते हैं।

T20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की T20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में ऐसे वे पहले टी-20 मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (ShubhMan Gill) के साथ पारी की शुरुआत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे सकते हैं।

यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में शुभ्मन गिल और ईशान किशन विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं।

नंबर 3 पर फिक्स है इस खिलाड़ी का नाम जबकि नंबर चार पर खेलेगा ये बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर कप्तान हार्दिक पांड्या भरोसा जता सकते हैं। जबकि नंबर चार पर खेलने के लिए मिस्टर 360-degree यानी कि भारत के एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे।

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। जबकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या का आना तय हैं। दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में नंबर 6 पर ऋषभ पंत खेलेंगे। जबकि हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से हारकर बाहर हुई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी T20 वर्ल्ड कप के दौरान यजुवेंद्र चहल को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया था। लेकिन अब जब T20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में आई है तो ऐसा माना जा रहा है कि टी-20 में यजुवेंद्र चहल को मौका मिलेगा।

जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर नकेल कसते नजर आएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि युवा गेंदबाज कुलदीप सेन को भी मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग हो सकती है ऐसी

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन

ये भी पढ़ें-अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा