एक बार फिर भारत को अपने टी 20I वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करनी है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जहां पाकिस्तान ने टीम को 10 विकेट से मात दी। उम्मीद है कि भारत की टीम इस बार उस हार का बदला ले टीम को एक अच्छी शुरुआत दे पाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नज़र आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा टी20I वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते नज़र आयेंगे। कप्तान ने काफी हद तक अपना फॉर्म वापिस पा लिया हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही एक बड़ा स्कोर भी दर्ज करेंगे। पिछले वर्ल्ड कप से सबक लेते है वह भारत को एक अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।
2. के एल राहुल
राहुल का फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। भारत के पास ज्यादा ओपनिंग विकल्प नहीं है। पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I में के एल राहुल ने दो अलग तरह की परियां खेल अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्होंने दो मैच में दो अर्धशतक लगाए। एक तेज गति से और एक हल्के। जो दर्शाता है कि वह किसी भी तरह से ढल सकते है।
3. विराट कोहली
किंग कोहली ने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। उन्होंने अभी एक महीने पहले ही 3 साल बाद शतक भी लगाया। उनका बल्ला भी फुल स्विंग में नज़र आ रहा है। वह भारत को मिडिल ओवर में अच्छी रन गति से रन बनाने में मदद कर सकते हैं।
4. सूर्यकुमार यादव
एक खिलाड़ी जिसने 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह है सूर्यकुमार यादव। यादव इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में उनके नाम टी20I में सबसे ज्यादा छक्के है। यादव का स्ट्राइक रेट सामने वाली टीम को सकते में डालने का दम रखता है। वह पाकिस्तान के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
5. हार्दिक पांड्या
अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताने वाले ये खिलाड़ी ने हाल में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है। जब इंडिया का टॉप ऑर्डर विफल रहा है तो उन्होंने रन जोड़े है। जब गेंदबाज विकेट लेने में असफल हो रहे है तो वह हार्दिक है जो टीम को सफलता दिल रहे। वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए एक्स फैक्टर होंगे।
6. दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने अभी तक फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है। वह टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। आखिरी के ओवर में उनकी बल्लेबाजी टीम की जीत दिलाने में अहम होगी। वह लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से अंतिम के ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
7. अक्षर पटेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी 20I सीरीज में अक्षर ने कमाल की गेंदबाजी की थी। अक्षर पटेल ने न केवल अच्छी इकॉनमी बनाई रखी। वहीं समय समय पर विकेट भी लिए। ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी होंगे।
8. भुवनेश्वर कुमार
पावरप्ले में हमेशा से भुवनेश्वर में टीम को सफलता दिलाई है। हालांकि उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है। पर कैप्टन रोहित चाहेंगे की वह भुवनेश्वर के 4 ओवर 15 ओवर से पहले ही करवा ले। अगर भूवि पावरप्ले में एक बार फिर अपना कमाल दिखाते है तो पाकिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ सकती हैं।
9. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने भी चोट से वापसी कर टीम के लिए कुछ अच्छे ओवर डाले है। उनकी स्लोअर वन गेंद को समझने में विपक्षी टीम को दिक्कत होती है। जसप्रीत बुमराह की गेर मौजूदगी में उनके ऊपर डेथ ओवर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
10. अर्शदीप सिंह
इस युवा गेंदबाज ने अपनी सटीक यॉर्कर से सबको प्रभिवित किया है। साथ ही लेफ्ट हैंडेड इस गेंदबाज की तुलना जहीर खान से भी की जाने लगी है। लेफ्ट हैंडेड तेज गेंदबाज हमेशा हर टीम के लिए एसेट रहे है। ऐसे में अर्शदीप हर्षल के साथ साथ डेथ ओवर में टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
11. युजवेंद्र चहल
वर्ल्ड कप से ठीक पहले चहल हल्के फॉर्म से इधर उधर होते नजर आए है। टीम को अपने मुख्य स्पिनर से बहुत उम्मीद होगी। उम्मीद है कि युजवेंद्र बीच के ओवर में अक्षर के साथ मिल कर टीम की कुछ अहम विकेट दिलवा पाए। साथ ही रन गति पर भी रोक लगाए।