IND vs SA: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी Team India, एक बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका : Team India और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आज यानी कि 11 अक्टूबर को आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है।

अब तक खेले गए सीरीज के दो मुकाबलों में से एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जीता था जबकि एक मैच भारत ने अपने नाम किया है। दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने वाली टीम इंडिया के कप्तान तीसरे वनडे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

धवन दिखा सकते हैं शुभमन गिल को बाहर का रास्ता

आपको बताते चलें की सीरीज के दोनों मुकाबलों में सुला रहे शुभमन गिल (Shubhaman Gill) को इस मुकाबले में शिखर धवन बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

अगर शुभमन गिल इस मैच से बाहर रोते हैं तो उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड भारत की युवा सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीती है।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे ईशान किशन

Team India के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) तीसरे मुकाबले के लिए नंबर 3 पर बैटिंग के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इशान किशन ने दूसरे वनडे मैच में बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 93 रनों की दमदार पारी खेली थी।

ईशान किशन के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह भी फिक्स है, क्योंकि श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे मुकाबले में 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर विपक्ष के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था,

जबकि विकेटकीपर के तौर पर एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी उम्मीद। वहीं, टीम में काफी दिनों बाद लौटने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तीसरे वनडे मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम में शामिल कर सकते हैं।

मोहम्मद सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान

दीपक चाहर (Deepak Chahar) के जगह पर सुंदर को टीम में लिया गया है। तीसरे वनडे मुकाबले में 3 दिन बाजी की कमान एक बार फिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हाथों में होगी। जबकि आवेश खान और शार्दुल ठाकुर अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूत करेंगे।

दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव संभालेंगे। सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के जरिए डेब्यू करने वाले शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को तीसरे वनडे मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं। उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट भी हासिल किया था।

तीसरे वनडे मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन :-

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना? जानिए यहां