IND vs WI: भारत (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच अब तक पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों के बाद लंबे ब्रेक के बाद तरोताजा होकर दोनों टीमें एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार हैं।
सीरीज का चौथा T20 मुकाबला आज यानी कि शनिवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में पांच टी20 मैचों की सीरीज में अगर टीम इंडिया चौथे मुकाबले को अपने नाम कर लेती है तो सीरीज पर भी टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा। माना जा रहा है कि रोहित की अगुवाई वाली Team India की प्लेइंग इलेवन में चौथे मुकाबले के लिए दो बदलाव देखे जा सकते हैं।
चौथे टी-20 मुकाबले के लिए संजू सैमसन को मिल सकती है टीम में जगह
Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया गया था। उन्हें जब भी टीम इंडिया में जगह मिली है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथे टी-20 मुकाबले में उन्हें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
इससे पहले संजू सैमसन को विंडीज़ के खिलाफ T20 सीरीज में अब तक मौका मिल सकता था। लेकिन रोहित ने उन पर एक बार भी भरोसा नहीं जताया है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारतीय टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा आखिरी के 2 मुकाबलों में संजू सैमसन पर भरोसा जता सकते हैं।
कुलदीप यादव पर भरोसा जता सकते हैं कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे ट्वेंटी-20 मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को फ्लोरिडा की इस धीमी पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा उतार सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पिच स्पिनरों के मुफीद है। रोहित शर्मा कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए किसी एक गेंदबाज को बेंच पर बैठा सकते हैं।
चौथे टी20 मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।