IND vs ZIM: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी Team India, एक बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM: हाल ही के दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी तगड़ी टीमों को सीमित ओवरों की क्रिकेट में धूल चटाई है। वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने के ठीक बाद भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर गई है जहां पर उसने अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान टीम को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

ऐसे में सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे वनडे मुकाबले में भी मेजबानों को पटखनी देकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। माना जा रहा है कप्तान केएल राहुल भारतीय प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली हैं।

शीर्ष क्रम में इन्हें मौका मिलने की है पूरी उम्मीद

IND vs ZIM

पहले वनडे मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गिल एक बार फिर दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते ही टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी।

जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए खुद भारत के कार्यवाहक कप्तान KL Rahul क्रीज पर उतर सकते हैं। वही, नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान केएल राहुल ईशान किशन (Ishan Kishan) को भेज सकते हैं। जबकि नंबर पांच पर संजू सैमसन और नंबर है पर दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। हालांकि टीम के शानदार बल्लेबाज ईशान किशन को पिछले कुछ समय से प्लेइंग इलेवन में अधिक मौके नहीं मिले हैं।

इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी

siraj odiदूसरे वनडे मुकाबले के लिए अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर मैदान पर उतारा जा सकता है। दूसरी तरफ लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी टीम इंडिया के लिए बल्ले से योगदान दे सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है।

जबकि तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं कप्तान केएल राहुल मोहम्मद सिराज की जगह दूसरे वनडे में आवेश खान को मौका दे सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव संभव है।

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर।