T20 World Cup: जिम्बाब्वे के खिलाफ आज उतरेगी Team India, एक बदलाव संभव, देखें संभावित प्लेइंग 11

T20 World Cup: भारत को आज जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है वरना उसे क्वालिफिकेशन के लिए और टीम पर निर्भर होना होगा।

भारत ने ग्रुप स्टेज में अभी तक तीन मैच जीते हैं। जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। जिम्बाब्वे की टीम ने अभी हाल में ही पाकिस्तान को मात दी थी ऐसे में उन्हें हल्के में लेना गलती होगी।

टॉप पांच बल्लेबाज में नहीं होगा कोई भी बदलाव

भारत जहां अपने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं करेगा। भारत का बल्लेबाजी क्रम इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन नजर आया हैं।

चाहे के एल राहुल हो या रोहित शर्मा या फिर मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली, सभी ने कही न कही योगदान दिया हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी अच्छे नजर आए है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

दिनेश कार्तिक को शायद अब नहीं मिले मौका

भारत इस बार अपने विकेटकीपर में बदलाव करता नज़र आ सकता हैं। जहां बहुत मौके मिलने के बाद दिनेश कार्तिक फ्लॉप ही रहे है ऐसे में उम्मीद है कि ऋषभ पंत को जगह दी जायेगी। ऋषभ ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला हैं। टीम को उनसे उम्मीदें होंगी।

उसी गेंदबाजी क्रम के साथ उतरेगी टीम

वहीं गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जहां अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्विन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो कर सकते है। दोनो ने ही इस टूर्नामेंट में अभी तक संतोषजनक प्रदर्शन किया हैं।

वही तेज गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युवा गेंदबाज अर्शदीप संभालते नज़र आयेंगे। अर्शदीप इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सेमीफाइनल में किससे भिडे़गी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड के बाद अंतिम-4 में इंग्लैंड ने बनाई जगह