IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, 2 बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है प्लेइंग 11

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी डिसाइडर मैच कल होना हैं। पहले मैच में जहां भारत को 2 रन से जीत मिली थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रन से जीत मिली थी। अब ये आखिरी मुकाबला दोनों ही टीम के लिए बेहद अहम हैं। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव हो सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिलेगा मौका, शुभमन गिल का करेगा पत्ता

जहां भारत का टॉप ऑर्डर दोनों मैच में फेल हुआ हैं। वहीं टीम शुभमन गिल के बदले ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने के लिए उतार सकती है। गायकवाड़ पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऐसे में उनको टीम से जोड़ भारतीय टीम को एक अच्छी और तेज शुरुआत मिल सकती हैं। बाकी बैटिंग ऑर्डर वैसे ही रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की टीम के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर, अब बल्लेबाजी में दिखा ऐसा प्रदर्शन

टीम को दुनिया के नंबर वन टी 20I बैटर सूर्यकुमार से टीम को बहुत उम्मीद होगी। दूसरे टी20I में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को एक और मौका मिलेगा। उम्मीद है कि वह इस बार पहले से कुछ बेहतर करे।

गेंदबाजी में भी होगा बदलाव, मुकेश कुमार कर सकते है डेब्यू

वहीं अक्षर पटेल पिछले दोनों मैच में बल्लेबाजी में काफी अच्छे दिखे। दूसरे टी20I में तो उन्होंने अपने कैरियर का पहला अर्धशतक ठोका। साथ ही गेंदबाजी में भी एक बदलाव होगा।

पिछले टी20I में भारत की तेज गेंदबाजी काफी खराब रही थी जिसके चलते श्रीलंका की टीम ने 206 रन बोर्ड पर लगा दिए। सबसे ज्यादा खराब रहे अर्शदीप सिंह जिनके 5 नो गेंद और इनपर मिली फ्री हिट टीम को काफी भारी पड़ी।

ऐसे में आखिरी मैच में उनके बदले मुकेश कुमार को जगह मिलेगी। मुकेश कुमार का अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये पहला मैच होगा।

तीसरे टी 20I में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मालिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ के खिलाड़ी को IPL ने ठुकराया, अब 220 के स्ट्राइक से रन ठोक राशिद खान की टीम को दिलाई शानदार जीत