Team India ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मात देकर साल 2021 का सुनहरा अंत किया है। साल 2022 में Team India के सामने भी चुनौतियां कम नहीं होंगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज के अभी दो टेस्ट मैच खेले जाने से इस हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा। लेकिन दिलचस्प यह है कि साल 2022 में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। ऐसे में आइए Team India की साल 2022 के पूरे कार्यक्रम पर डालते हैं एक नजर।
पूरी जनवरी अफ्रीका में क्रिकेट खेलते हुए बिताएगी टीम इंडिया
Team India साल 2022 में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी जो वर्तमान सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया केपटाउन में इसी सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलेगी। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। खास बात यह है कि यह वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला भी पार्ल में 21 जनवरी को खेला जाएगा और इसी सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाना है।
फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज की टीम आएगी भारत दौरे पर
Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे में पर फरवरी माह में आएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में 9 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पार्क में 12 फरवरी को खेला जाना है। वनडे सीरीज के बाद ये दोनों टीमें टी-20 मुकाबले भी खेलेंगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला कटक में 15 फरवरी को दूसरा t20 इंटरनेशनल मैच विशाखापट्टनम में 18 फरवरी को और t20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवंतपुरम में 20 फरवरी को खेला जाना है।
वेस्टइंडीज के तुरंत बाद श्रीलंका टीम होगी भारत दौरे पर
वेस्टइंडीज से वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के अलावा इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले जाने हैं।
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 फरवरी से बेंगलुरु में तो वहीं, दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच t20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 13 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा t20 मैच धर्मशाला में 15 मार्च को और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में खेला जाएगा।
जून में साउथ अफ्रीका की टीम होगी भारत दौरे पर
साउथ अफ्रीका की टीम जून माह में इंडिया के दौरे पर होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरान 5 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे।
T20 सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में को खेला जाएगा, दूसरा मैच 12 जून को बेंगलुरु में खेला, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को नागपुर में चौथा मुकाबला राजकोट में 17 जून और जब की पांचवा एवं अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 19 जून को खेला जाएगा।
इंग्लैंड टूर पर जाएगी टीम इंडिया इंडिया
दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड के टूर पर जाएगी। जहां पर उसे 3 t20 इंटरनेशनल मैच के अलावा तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना ऐसा भी जा रहा है कि टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट भी खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पहला t20 इंटरनेशनल मैच साउथेंप्टन में 7 जुलाई को खेलेगी।
Team India दूसरा t20 इंटरनेशनल मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम मैं खेलेगी। जबकि सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा। T20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होनी है। 12 जुलाई को पहला ओडीआई मैच ओवल के मैदान पर होगा। सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाना है। नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी t20 विश्व कप भी खेला जाना प्रस्तावित है।