ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय चयनकर्ता इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को दे सकती है मौका, देखें लिस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां पर उसे तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज Team India के साथ खेलनी है। जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी, हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसके लिए अभी अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।

हाल फिलहाल मीडिया में आ रही खबरों की माने तो भारतीय टीम का चयन 16 सितंबर तक किया जा सकता है। इस दौरान 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का चयन होना है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताए जा रहे हैं जिनकी एंट्री संभावित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम में हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन बल्लेबाजों के कंधों पर होगा पारी के आगाज का जिम्मा

जिंबाब्वे दौरे से टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे, हालांकि अगर बात करें केएल राहुल की तो उन्होंने एशिया कप में भारत को पूरी तरह निराश किया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 50 से अधिक रनों की पारी खेली थी।

ऐसे में संभव है कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन के हिसाब से इसके लिए संजू सैमसन को टीम में चुना जा सकता है और वे हर परिस्थिति में पारी की शुरुआत करने का अपने अंदर माद्दा रखते हैं। पिछले कुछ सीरीजों में उनके बल्ले से काफी रन आए हैं। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया जा सकता है।

नंबर 3 और 4 पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का दावा सबसे मजबूत

surya viratt

एशिया कप 2022 से Team India के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में लौट आए हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

जबकि सूर्य कुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दे सकते हैं।

इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

allroun

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय चयनकर्ता 2 ऑलराउंडर या फिर 2 से ज्यादा टीम में चुन सकते हैं। Team India में ऑलराउंडर अधिक होने से टीम को अधिक फायदा होता है। वर्तमान में टीम इंडिया की स्क्वायड में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे शानदार ऑलराउंडर मौजूद है।

एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट एक बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को भी टीम में जगह दे सकती है।

इन गेंदबाजों के भरोसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी Team India

bow indभारतीय क्रिकेट टीम 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर T20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच के लिए चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती हैं। तो वहीं, एशिया कप के अंतिम मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज भी टीम में जगह बना सकते हैं।

संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान),  संजू सैमसन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल