IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज, 29 जुलाई को रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया के स्कायड पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल आने वाले समय में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के स्कायड में खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले टी20I में कई बड़े नाम गायब है। वहीं कुछ नामों की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इन तीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन उठता है कई सवाल (IND vs WI)
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर कुछ खास फॉर्म में नहीं है। इस पोजीशन में उनसे कई बेहतर विकल्प मैनेजमेंट के पास मौजूद थे बावजूद इसके मैनेजमेंट उनके साथ गई। ये समझ पाना मुश्किल है कि श्रेयस को क्यों इतने मौके दिए जा रहें है। उनके बदले संजू सैमसन या फिर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता था।
2. रविचंद्र अश्विन
रविचंद्र अश्विन को पिछले साल अचानक से 4 साल बाद टी20I में काल अप आया था। उसके बाद उन्हें इस साल आईपीएल के बाद कोई भी मौका नहीं दिया गया। अब अचानक से उनको टीम में एक बार फिर से जगह दे दी गई है।
ऐसे में समझना मुश्किल है कि मैनेजमेंट अश्विन का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहता हैं। क्या अश्विन का सिलेक्शन केवल एक राइट हैंड ऑफ ब्रेक गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए किया गया है या फिर उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी जगह मिलेगी।
3. कुलदीप यादव
भारत के पास पहले ही बहुत सारे स्पिन गेंदबाजी के विकल्प मौजूद है। चाहे रविंद्र जडेजा हो या फिर रविचंद्र अश्विन, इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के रूप में भी इंडियन टीम में स्पिनर है। ऐसे में कुलदीप यादव के बदले एक मीडियम पेसर ऑल राउंडर जैसे कि शार्दूल ठाकुर को जगह दी जा सकती थी।