IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए Team India का ऐलान किया है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है।

खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में Team India से विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को आराम दिया है। ये सभी खिलाड़ी Team India के लिए पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। दरअसल Team India को इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट मैच पांच दिन चलेगा।

वहीं इसके बाद 7 जुलाई को टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। व्यस्त शेड्यूल होने के नाते ही विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है।

रोहित शर्मा होंगे टी20 टीम में शामिल

Rohit Sharma

चयनकर्ताओं ने पहले टी20 और सीरीज के आखिरी दो टी20 के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह बुधवार को फिर से कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

ऐसे में वह टेस्ट में वापसी नही कर पाएंगे, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें बतौर कप्तान मौका दिया है। वहीं आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या को इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिली है।

 पहले टी20 के लिए Team India का ऐलान:

rohit pandya

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए Team India का ऐलान:

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों का शेड्यूल

1-5 जुलाई : पांचवां टेस्ट मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम) (पुनर्निर्धारित मुकाबला)

7 जुलाई : पहला टी20 मैच (द रोज बाउल, साउथम्पटन), 9 जुलाई : दूसरा टी20 मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम), 10 जुलाई : तीसरा टी20 मैच (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)

12 जुलाई : पहला वनडे मैच (केनिंगटन ओवल), 14 जुलाई : दूसरा वनडे मैच (लॉर्ड्स, लंदन), 17 जुलाई : तीसरा वनडे मैच (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

ये भी पढ़ें- ENG vs IND : भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव