टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड का दौरा संपन्न किया, जहां पर मेहमान टीम को T20 में 1-0 की जीत मिली थी, जबकि वनडे में उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडियाको टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की बहुत पहले ही घोषणा कर दी थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी बांग्लादेश दौरे पर वापसी
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलकर भारतीय टीम सीधा न्यूजीलैंड पहुंची थी जहां पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 1-0 से टी-20 सीरीज जीती थी। हालांकि, T20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से हराया था।
न्यूजीलैंड टूर के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया था। लेकिन अब यह खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे के जरिए टीम में वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के इस बात की सीख से बदली ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत, एक ओवर में ठोक दिए 7 छक्के
4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश के टूर पर टीम इंडिया टीम एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। तीनवनडे मुकाबलों की सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर दो टेस्ट मुकाबले भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से होनी है। 4 दिसंबर को टीम इंडिया सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेलेगी।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को और तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है। आपको बताते चलें की वनडे सीरीज के शुरुआत के दोनों मुकाबले ढाका में खेले जाने हैं। जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज का समापन होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच जो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाना है। वहीं, टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।
बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम इस प्रकार है :
ये रही बांग्लादेश की टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद,हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन।
ये रही भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन,(विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।
ये भी पढ़ें- SL vs AFG: 20 साल के अफगानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, अकेले लड़ा, ठोका तूफानी शतक, फिर भी टीम को नहीं जिता सका