U-19 WC Final : पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ऐसे हो सकती है प्लेइंग XI

U-19 WC Final: सबसे योग्य टीमों में से दो इंग्लैंड अंडर 19 और भारत अंडर 19 शनिवार को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2021/22 के बहुप्रतीक्षित फाइनल में आमने-सामने होंगे।

इंग्लैंड U-19 ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को दी थी मात

इंग्लैंड U19 ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान U19 को 15 रन (D/L मेथड) से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम का प्रत्येक व्यक्ति बेहद प्रतिभाशाली है।

भारत U-19 ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर फाइनल में बनाई जगह

दूसरी ओर भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चैंपियन के बाद पांचवीं बार खिताब की तलाश में हैं। वे पिछले संस्करण के फाइनल में बांग्लादेश U19 से हार गए थे और इस टूर्नामेंट में एक कदम आगे जाने की कोशिश करेंगे। कप्तान यश ढुल और एसके रशीद के कुछ शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ, भारत U19 ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया U19 को 96 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ये हो सकती है भारत U-19 की संभावित प्लेइंग इलेवन (U-19 WC Final)

images 63

यश ढुल ने कोविड से रिकवर होकर बड़े अवसर पर वापसी की और ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ सेमीफाइनल में एक संघर्ष भरी परिस्थितियों में शतक बनाया। उन्होंने उस मैच में 110 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैचों में कुल 212 रन बना लिए है।

images 64 1

वहीं केवल 16 वर्षीय, अंगक्रिश रघुवंशी भविष्य का सितारा है। उनके लिए अभी तक ये टूर्नामेंट काफी अच्छा गया है, उन्होंने 5 मैचों में 55.6 की औसत से 278 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, साथ ही उन्होंने दो विकेट भी लिए है।

images 66 1

विक्की ओस्तवाल के लिए भी ये दौरा यादगार रहा है। अभी तक 5 मैचों में उन्होंने टीम के लिए 12 विकेट लिए है जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक 5 विकेट हॉल शामिल है।

images 65 1

वहीं एक और खिलाड़ी जिन्होंने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है वह है राज बावा, अभी तक 4 परियों में उनके बल्ले से 207 रन आये है। इतना ही नहीं उन्होंने टीम के लिए 4 विकेट भी हासिल किए है।

U19 टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :  अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजंगद बावा, कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।

ये भी पढ़ें- U19 World Cup : कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला का लाइव प्रसारण, जानिए यहां