जब दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत श्रृंखला शुरू हुई, तो यह स्पष्ट था कि मुख्य लड़ाई दोनों टीमों के तेज आक्रमणों के बीच होगी (और, विपक्षी बल्लेबाज उन्हें कितनी अच्छी तरह संभालेंगे)। Team India के पास अपने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की पूरी टीम थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अपने एक मुख्य बाॅलर एनरिक नॉर्टजे के बिना खेल रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के अनुभव की कमी को देखते हुए – कगिसो रबाडा के अलावा ( किसी अन्य ने श्रृंखला में जाने से पहले 10 से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले थे) औऱ Team India की लाइन-अप का हालिया रिकॉर्ड देखते हुए आमतौर पर यह सोचा गया था कि दौरा करने वाली टीम होने के बावजूद भारत को उस पहलू में फायदा था और इसलिए श्रृंखला जीतने के लिए पसंदीदा होगी, पर ऐसा न हुआ और Team India को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका से 1-2 से सीरीज हार कर गंवाना पड़ा।
ऐसे में अब एकदिवसीय मैच में जाने से पहले Team India इन चार गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगा।
1. तेज गेंदबाजों को जल्द विकेट न देना
Team India के बल्लेबाज पिछले सीरीज में फ्लॉप नज़र आये। वह साउथ अफ्रीका पेस बैटरी के सामने मुश्किलों में नज़र आये। एकदिवसीय मैच में शुरू के 10 ओवर में टीम को अपने विकेट बचाते हुए खेलना होगा। जिससे बाद में विकेट होते हुए टीम रन रेट बड़ा सकती है।
2. मध्यक्रम को उठानी होगी जिम्मेदारी
अगर सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिर भी जाता है तो मध्यक्रम को जिम्मेदारी लेते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टेस्ट मैच की गलती को नहीं दोहराना होगा। वहां सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरते ही मध्यक्रम रन बनाने में नाकाम रही। जिसके चलते गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर नहीं मिला। Team India इस गलती को फिर नहीं दोहराना चाहेगी।
3. तेज गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
तेज गेंदबाज आखिरी दो टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेने में असमर्थ रहे जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने उनकी तुलना में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अपनी गलती से सीखते हुए भारतीय गेंदबाजों को अटैक करते हुए विकेट लेने की कोशिश करनी होगा।
4. फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत
आखिरी टेस्ट में कुछ अहम कैच छोड़ने का खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा था। जैसे कि एक कथनी है कि कैच मैच जीतते है। Team India को अपनी इस गलती में भी सुधार करने की जरूरत है क्योंकि अच्छी फील्डिंग से किसी भी वक़्त मैच को बदला जा सकता है चाहे कैच हो या रन आउट।