T-20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना पहला मैच पाकिस्तान के हाथों बीते 24 अक्टूबर को गवांकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया जब 31 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी।
पाकिस्तान की टीम अब तक तीन मुकाबले खेल चुकी है और उसने तीनों में है जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। दूसरी ओर अब तक टूर्नामेंट में केवल एक मैच खेली टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर हो न्यूजीलैंड के साथ होना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा जो भी टीम जीतेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। इसलिए टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा।
टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप शानदार है लेकिन टीम इंडिया की कुछ कमजोरियां हैं जो पाक खिलाफ मैच हारने के बाद नजर आने लगी हैं। टीम इंडिया की कमजोरियों का फायदा न्यूजीलैंड की टीम उठा सकती है।
ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत
आइए डालते हैं टीम इंडिया की कमजोरियों पर नजर।
1- मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को सबसे पहले टॉस अपने नाम करना होगा लेकिन टास जीतना किसी के खुद के बस में नहीं होता मगर जो टीम टॉस जीतेगी वह फायदे में रहेगी। अगर तो हार गए तो न्यूजीलैंड की टीम टीम इंडिया को धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगी।
दोनों टीमें ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे क्योंकि बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शाम होते ही ओस पड़ने लगती है जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे ओस भी ज्यादा गिरने लगेगी। जो बाद में बॉलिंग करने वाली टीम के लिए मुसीबत बन सकती है।
2- दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि इंडिया की टीम इंडिया के लगभग खिलाड़ी पिछले मैच में फ्लॉप रहे। टीम इंडिया ने पहली बैटिंग करते हुए अपने 3 विकेट सिर्फ पावरप्ले के अंदर ही गवां दिए थे। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज फेल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज विकट को तरस गए।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, भुवी जैसे गेंदबाज़ पाक के खिलाफ़ 1 भी विकेट नही ले पाये। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम इंडिया वर्तमान में कैसा प्रदर्शन कर रही है।
3- टीम इंडिया कि अगर तीसरी कमजोरी की बात करें तो टीम इंडिया के पास छठे बॉलर की कमी है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधे में चोट लगने के बाद गेंदबाजी न करना भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार का बड़ा कारण बना।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का
लेकिन अब खबर यह आ रही है कि टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्होंने गेंदबाजी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है ।जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या उतारा जाता है तो उनकी गेंदबाजी से टीम इंडिया लाभ मिल सकता है।
4- चौथी और आखिरी कमजोरी टीम इंडिया का पुराना रिकॉर्ड टीम के प्रदर्शन पर भारी पड़ सकता है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने सभी छह मैचों में केवल एक में ही जीत नसीब हुई है।
वो भी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया को अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।