IND vs ZIM : टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा जल्द, कब, कहां और कितने बजे से मैच? जानें हर डिटेल

IND vs ZIM : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में अपना वेस्टइंडीज (Westindies) का दौरा संपन्न किया है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन किया है। पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। उसके बाद आप टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में विंडीज को 4-1 से तगड़ी शिकस्त दी।

ऐसे में अब भारतीय टीम का उत्साह सातवें आसमान पर है। विंडीज का दौरा संपन्न होने के बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी। भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

18 अगस्त से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

Shikhar Dhawan Yuzvendra Chahal IND WI 1st ODI AP 640

खबरों पर गौर करें तो भारतीय टीम जिंबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए 15 अगस्त तक हरारे पहुंच सकती है। सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है।

गौर करने वाली बात यह है कि वनडे सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम 6 साल में पहली बार जिंबाब्वे का दौरा करेगी। पिछली बार जब टीम इंडिया धोनी की अगुवाई में जिंबाब्वे दौरे पर गई थी तो वहां पर तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज दोनों देशों के बीच खेली गई थी।

दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम

shubhman shikhar2

टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जाएगा। सभी मैच 12.45PM से खेले जाएंगे।

जिंबाब्वे टूर पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।