IND vs NZ Warm Up Match T20: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का दूसरा वार्म अप मुकाबला आज यानी कि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन का जलवा दिखाएं। जिससे लगे कि भारतीय टीम सुपर-12 लीग चरण में धमाका करने के लिए तैयार है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्रमोट करना चाहेंगे रोहित शर्मा!
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वार्मअप मुकाबले में अपने सभी खिलाड़ियों को आजमाया था लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh pant) को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
ऐसे में अब जब भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर होगी तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका देना चाहेंगे। इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका देकर रोहित शर्मा सुपर- 12 चरण के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करना चाहेंगे।
यहां पर खेला जाना है वार्म- अप मैच
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे होगी। और इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी।
ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह, अब बल्ले से मचाया गदर, 59 गेंद में जड़ दिया शतक