टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरूआत की है। दरअसल भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए खेले गए अपने शुरूआती दोनों दोनों वॉर्म-अप मुकाबले में जीत हासिल की है।
पहला मुकाबला जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया तो वहीं दूसरे वॅार्म अप मैच में आज ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी है। इसी के साथ अब हर किसी की नजर 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले पर है। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस दिन अपना सुपर-12 स्टेज का पहला मुकाबला खेलेंगी।
बात अगर टीम इंडिया के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच को लेकर करें तो इस मैच में भी बल्लेबाजों की फॉर्म वापस आती दिखी, रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी मारी। केएल राहुल बेहतरीन टच में दिखे और फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या ने तेज़ पारी खेल मैच को फिनिश किया। हार्दिक ने विजयी छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।
2⃣ in 2⃣ for #TeamIndia! 🔝👌👌
India beat Australia and register their second win in a row in the warm-up games 👏👏#INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/CKL9oK7yI6
— BCCI (@BCCI) October 20, 2021
प्रैक्टिस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिटायर्ड आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 41 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 31 गेंद पर 39 रन, सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद पर 38 रन और हार्दिक पांड्या ने 8 गेदं पर 14 रनों की पारी खेली।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (57), मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41) और ग्लेन मैक्सवेल (37) की पारियां खेली।
भारतीय टीम ने वॉर्म-अप मैच की सीमा रेखा को पार कर लिया है और बारी असली मुकाबलों की है। 24 अक्टूबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, जो सबसे बड़ा मुकाबला है। दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद आमने-सामने होंगी। ऐसे में फैंस के इमोशन अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। अगर दोनों टीमों के इतिहास को देखें, तो अबतक टी-20 वर्ल्डकप में खेले गए कुल पांच मुकाबलों में हर बार टीम इंडिया की जीत हुई है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल