IND vs BAN: कोहली, पंत, राहुल सब फेल, फिर इन 2 धुरंधरों ने उठाया जीत का बीड़ा और टीम इंडिया को जीता दिया दूसरा टेस्ट

IND vs BAN: टीम इंडिया ने आज एक रोमांचक मैच में बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से मात दी। टीम इंडिया के जीत के स्टार रहे रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जिनके बीच 71 रन की नाबाद साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया।

आज फिर टीम इंडिया की हुई खराब शुरुआत, 74 रन पर गवां दिए थे 7 विकेट

आज के दिन की शुरुआत करने पर भारत को 100 रन की जरूरत थी और बांग्लादेश को 6 विकेट की। आते ही जयदेव उनादकट ने मेंहदी हसन की गेंद पर एक छक्का लगाया।

ऐसा लगा कि मानो आज आसानी से भारत ये मैच जीत जाएगी। पर उसके बाद बांग्लादेश के कैप्टन शाकिब अल हसन ने जयदेव का विकेट लेकर एक बार फिर विकेट लेने की शुरुआत की।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए। उम्मीद थी कि पिछली पारी की तरह वह इस बार भी भारत को मुश्किल से निकाल देंगे। पर ऐसा नहीं हो पाया और मेंहदी ने जल्द ऋषभ और अक्षर का विकेट ले कर भारत की मुश्किल और बड़ा दी। भारत 74 रन पर 7 विकेट गवां चुका था। अब भी जीत के लिए 71 रन की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें- सहवाग की तरह बल्ले से मचाता कहर, रोहित शर्मा का तोड़ चुका बड़ा रिकाॅर्ड, अब 4.5 गुना दाम देकर केकेआर ने खरीदा

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई भारत को जीत

जिसके बाद क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर मौजूद थे। बांग्लादेश का स्पिन अटैक इन दोनों पर भी हावी होता नज़र आ रहा था।

पर यहां से श्रेयस अय्यर ने काउंटर अटैक करना शुरू किया। उन्होंने पहले शाकिब की गेंद पर दो चौके लगाए और फिर सबसे सफल गेंदबाज मेंहदी हसन को भी चौका लगाया। जिसके बाद कैप्टन शाकिब तेज गेंदबाज को लाने के लिए मजबूर हो गए।

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच शेर ए बंगला स्टेडियम में फिर जो हुआ वो गजब था। दोनो के बीच 71 रन की अद्भुत साझेदारी हुई।

श्रेयस अय्यर ने 29 तो रविचंद्रन अश्विन ने 42 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने ये टेस्ट सीरीज 2- 0 से जीता। बांग्लादेश के तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट मेंहदी हसन ने हासिल किए।

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी के बाद कौन सी टीम सबसे मजबूत और कौन नजर आ रही कमजोर, यहां देखें सभी 10 टीम की पूरी स्क्वाड