IND W vs PAK W: राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारतीय महिला टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। भारत ने एक तरफा मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी। दोनों ही टीम के लिए ये एक अहम मुकाबला था।
दोनों ही टीम ग्रुप A में अपना पहला मैच हार के इस मैच में उतरी थे। खेल बारिश के कारण कुछ देर से शुरू हुआ। पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई पाकिस्तान की टीम
!
Clinical with the ball & splendid with the bat, by 8 wickets in their 2nd Commonwealth Games match.
Vice-captain @mandhana_smriti smashes 63*.
Scorecard ▶️ https://t.co/6xtXSkd1O7 #B2022 #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/MVUX3yFO4s
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 31, 2022
पाकिस्तान के लिए ये फैसला ज्यादा अच्छा नहीं साबित हुआ क्योंकि मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज उनपर हावी रहें। पाकिस्तान का पहला विकेट बिना कोई रन बने आया। जिसके बाद पक्सितानी कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। जिसको ऑल राउंडर स्नेह राणा ने तोड़ा।
इसके बाद भारत लगातार अंतराल में पाकिस्तान के विकेट लेता रहा। जिसका एक कारण शानदार फील्डिंग भी रहीं। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट का शिकार रहें। पाकिस्तान की पूरी टीम महज 99 रन पर ऑल आउट हो गई।
स्मृति मांधना ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
Victory for India
Smriti Mandhana stars with a sensational 63* #INDvPAK | #B2022 | https://t.co/l2dMIXPVXK pic.twitter.com/6ftdl5Ugdh
— ICC (@ICC) July 31, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के इरादे साफ नज़र आ रहें थे। टीम केवल जीतने के ही नहीं बल्कि रन रेट में इजाफा करने की मंशा से क्रीज पर उतरी। स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने केवल 5.5 ओवर में बोर्ड पर 61 रन लगा दिए। इस साझेदारी को पूरी तरह स्मृति ने डोमिनेट किया।
जिसके बाद भारत ने दो विकेट गवाएं लेकिन फिर भी महज 11.4 ओवर में 8 विकेट से जीत दर्ज की। स्मृति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी राह खोले रखी। खास बात यह रही कि स्मृति ने ही विनिंग चौका लगाकर मैच को खत्म किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की यह पहली जीत है।