टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका को भारतीय सरजमीं पर टी20I सीरीज में मात दी। सीरीज के दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
टीम इंडिया ने शुरुआत से ही एग्रेसिव अप्रोच अपनाई। रोहित शर्मा और के एल राहुल ने एक बेहतरीन शुरुआत दी। दोनो ने 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े। के एल राहुल ने 203 को स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए।
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
🏏⚡ OUTSTANDING BATTING! Every batter did their job perfectly to help us register our highest T20I total agaisnt South Africa.
📸 BCCI • #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/CdGxnLv6FI
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 2, 2022
रोहित शर्मा और के एल राहुल का जल्दी विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनो के बीच शतकीय साझेदारी हुई। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20I में सबसे तेज शतकीय साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव ने आउट होने से पहले 277 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। वहीं विराट एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने भारत को एक अच्छी फिनिश दी। जिसके चलते भारत ने 237 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत रही खराब, पर अंत में बल्लेबाज़ो ने कराई वापसी
जवाब में बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को दो झटके दिए। पर उसके बाद लाइट जाने के वजह से मैच कुछ देर तक स्थगित हो गया। इस दौरान साउथ अफ्रीका टीम ने वापसी की। तीसरे विकेट के लिए एडेन मार्कम और क्विंटन डि कॉक ने 46 रन जोड़े। अक्षर ने दोनो की साझेदारी तोड़ी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों की हालत खराब, मची अफरातफरी
इसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी ने भी भारतीय गेंदबाजों की जम कर कुटाई की। क्विंटन और डेविड मिलर ने केवल 90 गेंदों पर 174 रन बनाए। डेविड मिलर ने शतक भी लगाया। पर फिर भी उनकी टीम को 16 रन से हार मिली।
रोहित शर्मा के इस फैसले ने रखी जीत की नींव
👏🏏 CLASS APART! DK came in & proved his worth as a finisher once again.
🙌 Take a bow, DK!
📸 BCCI • #DineshKarthik #INDvSA #SAvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/sG0SDjIUl9
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 2, 2022
यू तो टीम इंडिया की पूरी ही बल्लेबाजी जीत का कारण बनी। पर शायद सूर्यकुमार यादव के बाद दिनेश कार्तिक को अंतिम ओवर में भेजने का रोहित शर्मा के फैसले ने जीत की नींव रखी। वैसे ये बैटिंग पोजीशन ऋषभ पंत की थी। पर वह काफी समय से खेले नहीं थे। ऐसे में दिनेश के 7 गेंदों पर 17 रन की पारी दोनों टीम के बीच का अंतर रही।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : मिलर का शतक गया बेकार, भारत ने 16 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज पर किया कब्ज़ा