IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को काम नहीं आया सिकंदर रजा का शतक, आखिरी ओवर में भारत 13 रन से जीता

IND vs ZIM: भारत ने काफी करीबी मुकाबले में मेजबान जिंबाब्वे को 13 रनों से परास्त कर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारत ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 289 रन लगाए थे।

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने कैरियर का पहला शतक लगाते हुए 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने शानदार पचासा लगाया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली जिंबाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 95 गेंदों पर 115 रनों की शतकीय पारी खेली। सीन विलियम्स ने 45 रनों का योगदान दिया।

जिंबाब्वे के लिए इस मुकाबले में ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए और 28 रनों का योगदान भी दिया। जबकि भारत के लिए इस मुकाबले में आवेश खान ने तीन सफलताएं अर्जित की। वहीं, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

शुभमन गिल का पहला वनडे शतक (IND vs ZIM)

जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर हरारे स्पोर्ट्स क्लब क्लब में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला वनडे शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने सर्वाधिक स्कोर के तौर पर 98 रन बनाए थे। इस मुकाबले में 82 गेंदों पर 12 चौके बदौलत शतक पूरा। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 130 रन बनाए।

130 रनों की शतकीय के दौरान उन्होंने 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 135 का रहा।

ब्रैड इवांस का पंजा (IND vs ZIM)

मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज ब्रैड इवांस रहे। जिन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने 5.4 की इकोनॉमी रेट के साथ 54 रन दिए।

जिंबाब्वे के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इनमें शिखर धवन, केएल राहुल और शुभमन गिल का विकेट शामिल रहा। इनके अलावा उन्होंने दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर को भी अपना शिकार बनाया।

जिम्बाब्वे को काम नहीं आया सिकंदर रजा का शतक (IND vs ZIM)

2 93

जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने खूब कोशिश की, लेकिन वह जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सिकंदर रजा ने 95 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। सिकंदर ने भारत के खिलाफ पहली बार वनडे में शतक लगाया।

गौरतलब है कि तीसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया है। आपको बताते चलें कि इस सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने जिंबाब्वे का कुल छठी बार क्लीन स्वीप किया है। हालांकि इस मुकाबले में मेजबान टीम के लिए सिकंदर रजा ने काफी जुझारू प्रदर्शन किया मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।

ये भी पढ़ें- रोहित vs कोहली vs धोनी : जानिए कौन है टी20 में बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहें गवाही