ईशान किशन 82 रन (56 गेंद,10 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी और श्रेयस अय्यर के तूफानी 57 रनों की बदौलत Team India ने पहले T20 मैच में श्रीलंका को 62 रनों से हराकर 3 T20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Team India की तरफ से इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि भारत द्वारा दिये 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका की टीम ने 0 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इतना ही नहीं उसके 51 रनों पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
1ST T20I. India Won by 62 Run(s) https://t.co/2bnp2Q8Gn5 #INDvSL @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 53 (47 गेंद,5 चौके) चरिथ असलंका ने बनाए। जबकि चामिका करुणारत्ने ने 21रन, दुष्मंथा चमीरा ने 24 रन, कामिल मिशारा 13 रन और जेनिथ ने 11 रन बनाए।
Team India के लिए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि चहल और जडेजा को एक – एक सफलता मिली। वहीं, श्रीलंका के लिए चामीरा और शनाका ने 1-1 सफलता अर्जित की
Team India के बल्लेबाजों ने काटी गदर, इशान और श्रेयस ने ठोंके अर्धशतक
टॉस गवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए के लिए मैदान पर उतरी Team India ने बेहद शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले के दौरान बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मुकाबले में दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 82 रनों की (56गेंद,10 चौके, 3 छक्के) ताबड़तोड़ पारी खेली।
वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अयर ने नाबाद 57 रन (28 गेंद,5 चौके, 2 छक्के) की धमाकेदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 199 रनों तक पहुंचाया। दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेलते हुए 32 गेंदों का सामना करके दो चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने नाम किए दो बड़े रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले के दौरान T20 इंटरनेशनल सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले के दौरान एक और मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने Team India और श्रीलंका के बीच खेले गए अब तक टी-20 मुकाबलों में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है। हिटमैन रोहित शर्मा ने श्रीलंका के विरुद्ध कुल 15 टी20 छक्के लगाए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 15 छक्के जड़े हैं, जबकि श्रीलंका के कुशल परेरा ने 14 और शिखर धवन ने 12 छक्के लगाए हैं।