IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के 4 विकेट और शुभमन गिल की शानदार 49 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 100 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए कप्तान शिखर धवन 8, ईशान किशन ने 10 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 22 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ़्रीका के लिए फॉर्टूइन और लुंगी नगिदी ने 1-1 विकेट लिया।

भारत के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटा

भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया।

भारत के लिए इस मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 ओवर 1 गेंद गेंदबाजी करते हुए एक मेडन ओवर सहित 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को भी 2-2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

बेहद लचर रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 27 ओवर 1 गेंद खेल ही सकी। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके। हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। Janneman Malan ने 15 रन बनाए। जबकि मार्को जेनसन ने 14 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाए।

गौरतलब है कि भारत ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को 7 विकेट से मात दी थी।

अब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया है। वनडे सीरीज के पहले टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी। भारत के लिए इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: दिल्ली में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, साउथ अफ्रीका की टीम 99 रनों पर ढेर