हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर द ओवल में खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
इस मुकाबले के खेले जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक माह के लिए आराम फरमा रही है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी। जहां पर उसे दो टेस्ट, 3odi और पांच t20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।
इसी वर्ष पाकिस्तान की सरजमीं पर एशिया कप 2023 का भी आयोजन होना है। लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान में अपने मुकाबले ना खेलकर एशिया कप के मैच न्यूट्रल लेने पर खेलेगी। इन सारी चीजों के बीच एक और जानकारी निकलकर सामने आई है। जानकारी यह है कि इन सब के बीच महिला क्रिकेट टीम भी विदेश के दौरे पर होगी।
बांग्लादेश दौरे पर जाएगी महिला क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम की महिलाएं विमेंस प्रीमियर लीग खेलने के बाद लगातार रेस्ट कर रही है। लेकिन अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसकी माने तो भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जुलाई माह में जाएगी।
वहां पर खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज की तारीखें भी सामने आ गई है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दौरे की शुरुआत 9 जुलाई को t20 सीरीज के पहले मैच से होनी है। जबकि 22 जुलाई को भारतीय टीम के दौरे का समापन वनडे मुकाबले के साथ होगा।
10 साल से भी अधिक हो गया है यहां पर वनडे मुकाबला खेले हुए
आपको बताते चलें कि बीसीबी आने की बांग्लादेश महिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शफीउल आलम नाडेल ने भारत के स्पोर्ट क्रिकबज को बताते हुए कहा है कि जुलाई में खेली जाने वाली सीरीज पर मुहर लग चुकी है।
साथ में उन्होंने कहा है कि सफेद गेंद से खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के सभी मुकाबले शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : 1983 और 2011 का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की संयुक्त बेस्ट प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट
यह सारे मुकाबले दिन में खेले जाने की संभावना है। लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि यहां पर 11 वर्ष में पहला चांस होगा जब इस मैदान पर महिला क्रिकेट टीम कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। अंतिम बार बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ष 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
जानिए लिमिटेड ओवर के कार्यक्रम के बारे में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच दौरे की शुरुआत t20 मुकाबले के साथ होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा मैच 11 जुलाई को जब की सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाना है।
t20 सीरीज के समापन के बाद सीरीज का पहला वनडे मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : आर अश्विन ने गेंद से मचाया कहर, वरूण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट, टी नटराजन की टीम को मिली शर्मनाक हारी