भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20I खेलने को तैयार है। पहले मैच में काफी बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में भारत का बल्लेबाजी क्रम कुछ ऐसा नज़र आ सकता है।
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहें है। ऐसे में उनका पहले टी20I में खेलना अब तय है। वह टीम में बतौर ओपनर खेलते नज़र आयेंगे। टीम को अपने कैप्टन से टी20I विश्व कप से पहले अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
2. ईशान किशन
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के साथ बतौर ओपनर ही खेलते है। ऐसे में लेफ्ट राइट हैंड कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए वह रोहित के जोड़ीदार होंगे।
3. राहुल त्रिपाठी
पहले टी20I में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में युवा राहुल पदार्पण कर सकते है। राहुल काफी समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। राहुल ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह हमेशा से ही मिडिल ऑर्डर में टी20 लीग मैच में अच्छा करते नज़र आए है।
4. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखते है। साथ ही वह अभी मिडिल ऑर्डर में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर उभरे है। 30 प्लस के स्कोर तक वह आसानी से पहुंच पा रहें है। ऐसे में वह नंबर चार पर आ सकते है।
5. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ मैन आफ द सीरीज रहें थे। इस सीरीज में उन्होंने शतक भी लगाया था। वह टी20I में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। उनके फॉर्म को देखते हुए और रविंद्र जडेजा की गेर मौजूदगी में उन्हें मौका दिया जा सकता है। वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आयेंगे।
6. दिनेश कार्तिक
पहले टी20I में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम में अनुभवी हाल में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक नंबर छह पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। दिनेश बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। ऐसे में अंतिम ओवरों में वह टीम के बहुत काम आ सकते है।