यूपी वारियर्स को मिला जहीर खान जैसा धाकड़ गेंदबाज, ऑक्शन में 2 गुना अधिक दाम देकर ऐसे किया अपनी टीम में शामिल

बीसीसीआई की देखरेख में महिलाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले विमेंस आईपीएल के लिए नीलामी चल रही है। इस नीलामी के जरिए आईपीएल खेलने जा रही सभी टीमों ने एक से एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपने खेमे में करने का प्रयास किया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी को उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी ने 55 लाख रुपए देकर खरीदा है।

30 लाख रुपए था अंजलि सरवानी का बेस प्राइस

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए खरीदी गई अंजलि सरवानी का आधार मूल्य 30 लाख रुपए था। जबकि उन्हें यूपी वारियर्स की टीम ने तकरीबन 2 गुना दामों पर खरीदा है।

यूपी वारियर्स की टीम उनसे पहले पार्श्वी चोपड़ा को 10 लाख में खरीद चुकी है। पार्श्वी चोपड़ा हाल ही में खेले गए अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की स्क्वायड में शामिल थी।

अंजलि ने इंडिया के लिए खेले हैं सिर्फ 6 मैच

अंजलि सरवानी ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ छह टी-20 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने छह मुकाबलों की दो पारियों में सिर्फ 6 रन ही बनाए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने छह मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए केवल 3 ही विकेट लिए हैं। 34 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

ये भी पढ़ें :WPL Auction: पाकिस्तान को बुरी तरह धोया अब ऑक्शन में मालामाल हुई 22 साल की स्टार, 2.20 करोड़ देकर इस टीम ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था T20 डेब्यू

अंजलि ने अपने T20 कैरियर का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 के दिसंबर महीने में 9 तारीख को किया था। उस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी में मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला 19 जनवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बफैलो पार्क में खेला था।

गौरतलब है कि अंजलि अब तक भारत के लिए, इंडिया बी, इंडिया ए के लिए खेल चुकी है। अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश की टीम ने 55 लाख रुपए की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। उम्मीद है कि अंजलि इस बार आईपीएल के पहले सीजन में अपनी टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पर यूपी वाॅरियर्स ने की पैसों की बारिश, बेस प्राइस से 5 गुना अधिक दाम देकर खरीदा