भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे Virat Kohli, आंकड़े देते हैं गवाही

भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। Virat Kohli के लिए बीते कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

बीते कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से अलग कर दिया था और अब Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। Virat Kohli टीम इंडिया के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज अपने नाम की हैं।

जानिए कैसा रहा है कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

Virat Kohli ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिनमें से टीम को 40 मैच में जीत हासिल की, 17 में हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे।

इस दौरान टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 58.82 रहा। विराट कोहली ने काफी अच्छे ढंग से टीम इंडिया का नेतृत्व किया। हालांकि भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर सकी थी। मगर कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम की हैं।

विदेशी सरजमीं पर कप्तान कोहली का कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

विराट कोहली

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से भारतीय टीम को 16 टेस्ट मैचों में जीत मिली है जबकि 15 मैच कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने गंवाए हैं।

विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में भी जीत दर्ज की है। मगर टीम इंडिया ने हालिया सीरीज में कोहली की कप्तानी में काफी खराब प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज 1-2 से गवानी पड़ी है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात