बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, अब आईसीसी ने लगाया गया जुर्माना

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। मौजूदा समय में भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को बीते 4 दिसंबर को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पहले मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लचर रही थी लेकिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत की उम्मीद जगा दी थी। हालांकि, आखिरी के कुछ ओवरों में भारतीय टीम के हाथों से जीत फिसल गई। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़कर टीम इंडिया के हाथों से जीत छीन ली।

टीम इंडिया अब सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम ने जहां सीरीज का पहला वनडे मुकाबला गंवा दिया है, तो वहीं अब भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। अब खबर है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने निर्धारित समय के अंदर गेंदबाजी पूरी नहीं की है। ऐसे में उन पर जुर्माना ठोका गया है।

टीम इंडिया ने निर्धारित समय के अंदर नहीं पूरे किए ओवर

पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निर्धारित समय के अंदर ओवर पूरे नहीं किए। जिसके चलते अब उन पर जुर्माना लगाया गया है।

खिलाड़ियों पर मुकाबले की फीस का 80 फ़ीसदी जुर्माना ठोका गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एलीट पैनल मैच रेफरी रंजन मदुगले ने टीम इंडिया को लक्ष्य से 4 ओवर कम होने का फैसला सुनाने के बाद मैच फीस को भी ध्यान में रखा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत के ये रहे 5 सबसे आलसी क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

अनुच्छेद 2 के मुताबिक खिलाड़ियों और उनके सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के 22, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से ताल्लुक रखते हैं। टीम इंडिया के प्लेयर पर मैच फीस का 20 फ़ीसदी प्रत्येक ओवर के लिए जुर्माना लगाया गया है।

जारी एक बयान में बताया गया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध स्वीकार कर लिया है ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी। मैदानी अंपायर माइकल गफ और तनवीर अहमद थर्ड अंपायर शर फुद्दौला और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय टीम पर आरोप लगाए थे।

पहले मुकाबले में जीत के नजदीक पहुंचकर हार गई थी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। लेकिन आखिरी के ओवरों में जरूरत के समय विकेट न निकाल पाने के कारण भारतीय टीम की पहले वनडे मुकाबले में हार हुई थी।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने अपने 136 रनों पर 9 विकेट खो दिए थे और आखिरी के विकेट के लिए उसके बिछड़ने बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी थी।

बांग्लादेश के लिए आखिरी में मेहंदी हसन मीराज और रहमान ने अच्छी साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अब बांग्लादेश सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका