Ind vs Eng : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

Ind vs Eng : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेलेगा, जिसे पिछले साल कोविड -19 के प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग -11

1. रोहित शर्मा

images 2 11

रोहित शर्मा जो की भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान में हाल फिलहाल में फॉर्म से बाहर है। पर ये बात हर कोई जानता है कि वह एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज है। कप्तान होने के साथ साथ वह सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

2. के एल राहुल

images 4 1

के एल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी दी गई है। हर कोई जानता है कि राहुल शॉर्ट फॉर्मेट में काफी कारगर है। पर अभी भी उन्हें टेस्ट में खुद को साबित करने की जरूरत है।

के एल को तकनीकी रूप से काफी अच्छा माना जाता है। उनके नाम 43 टेस्ट में 7 शतक है। उनका हाईएस्ट स्कोर 199 है।

3. विराट कोहली

images 5 8

भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली को कब से एक शतक की तलाश है। वह अब इस शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। उनके नाम 101 टेस्ट मैच में 27 शतक है। उनका आखिरी टेस्ट शतक 2019 में आया था। टीम मैनेजमेंट और कैप्टन रोहित भी उनके फॉर्म में वापिस आने का इंतजार कर रहें होंगे। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

4. चेतेश्वर पुजारा

images 6 6

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुजारा की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान 8 इनिंग में उन्होंने 720 रन बनाए। उनकी औसत 120 से भी ऊपर की रहीं। टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

5. श्रेयस अय्यर

images 8 5

श्रेयस के पास अभी टेस्ट का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्हे लंबे समय के लिए टेस्ट में विराट के विकल्प के रूप में भी देखा जाता है पर जब तक विराट टीम में है उन्हे नंबर पांच पर मौका दिया जा सकता है। उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है।

6. ऋषभ पंत

images 7 4

जब जब टेस्ट टीम में हाल फिलहाल में टीम इंडिया मुश्किल में आई हैं। ऋषभ उस मौके में हमेशा टीम के लिए खड़े हुए है।
ऐसे में बतौर विकेटकीपर उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। ऋषभ अपनी पारी को और लंबी बनाना चाहेंगे।

7. रविचंद्र अश्विन

images 9 5

रविचंद्र अश्विन के नाम 86 टेस्ट मैच में 442 विकेट हैं। उन्होंने 30 बार पांच विकेट हॉल लिया है। इतना ही नहीं उनके नाम 5 शतक भी हैं। आजकल वह अपनी बल्लेबाजी में भी ज्यादा ध्यान दे रहें हैं ऐसे में वह बतौर ऑल राउंडर टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

8. रविंद्र जडेजा

images 10 2

यूं तो जडेजा अभी चोट से जूंझ रहें है पर उनको स्क्वाड में चुना गया हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि वह तब तक फिट हो जाएंगे। जडेजा ने हाल फिलहाल में टेस्ट में भारत को बल्ले और गेंद दोनों से ही कई मैच जिताए हैं। 59 मैच में 242 विकेट और 2396 रन हैं। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

9. जसप्रीत बुमराह

images 11 3

भारत के सबसे सफल गेंदबाज में से एक जसप्रीत बुमराह के नाम केवल 29 टेस्ट मैच में 123 विकेट है। उनकी सटीक यॉर्कर का आजतक कई बल्लेबाजों के पास तोड़ नहीं है।

वह टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करेंगे। उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

10. मोहम्मद शमी

images 12 2

भारत की मौजूदा गेंदबाजी यूनिट में सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक शमी का भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। उनके नाम 59 टेस्ट में 214 विकेट है। जिसमें 6 पांच विकेट हॉल शामिल है।

11. प्रसिद्ध कृष्णा

images 14 2

प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट टेकर गेंदबाज के रूप में देखा जाता है। वह हमेशा टीम के लिए विकेट निकलते है ऐसे में उनका इस टीम की प्लेइंग इलेवन में होना तय है। कृष्णा ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करते है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट