टिम पेन और स्टीव स्मिथ ने साथ किया डेब्यू, गलत काम के चलते दोनों रोते हुए छोड़ चुके हैं कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया इन दिनों आईसीसी t20 विश्व कप का जश्न मना रही थी। मगर इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन पर एक बड़ा आरोप लगा है। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान हैं। टिम पेन ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जब कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो उनकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी रोते हुए टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं।

महिला सहकर्मी को भ’द्दे मैसेज भेजने आरोप

tim penn

हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले टिम पेन साल 2018 से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान संभाल रहे थे। टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें कप्तान थे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार साल 2017 में टिम पेन की महिला सहकर्मी ने भ’द्दे मैसेज और फोटोज शेयर करने का पेन पर आ’रोप लगाया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गवर्निंग बॉडी द्वारा महिला के द्वारा लगाए गए टिम पेन पर आ’रोपों की जांच की जा रही है। इसके पहले स्टीवन स्मिथ बॉल टेंपरिंग के मामले में रोते हुए कप्तानी छोड़ चुके थे। अब कुछ ऐसा ही टीम के वर्तमान कप्तान टीम पेन के साथ भी हुआ है। उन्होंने भी एशेज सीरीज के पहले कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। गौरतलब है कि टिम पैन और स्टीव स्मिथ ने 13 जुलाई 2010 को रिकी पोंटिंग की कप्तानी में डेब्यू किया था।

स्टीवन स्मिथ भी रोते हुए छोड़ चुके हैं कप्तानी

stevan smith

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टिम पेन अपनी महिला सहकर्मी को अ’श्ली’ल मैसेज भेजने के चलते उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी है। जबकि साल 2018 में स्टीवन स्मिथ भी बाल टें’परिंग के चलते कप्तानी से हटाए गए थे।

स्मिथ के अलावा साल 2018 के इस बॉल टेंपरिंग में टीम के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी बैन लगा था। इसके बाद स्टीवन स्मिथ अपनी गलती स्वीकारते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए दिखाई दिए थे।

फैन्स से मांगी माफ़ी

tim pen sorry

3 साल बीतने के बाद अब टीम के टेस्ट कप्तान टीम पेन भी मुश्किलों में फं’सते नजर आ रहे हैं टिम पेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे निर्णय की पृष्ठभूमि के रूप में लगभग चार साल पहले का एक मामला है. मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था. उस समय, एक्सचेंज पूरी तरह से सीए इंटीग्रिटी यूनिट जांच का विषय था, जिसमें मैंने पूरी तरह से सहयोग दिया. मैं बरी हो गया था. मुझे हाल में पता चला कि यह निजी टेक्स्ट एक्सचेंज सार्वजनिक होने जा रहा है।” एशेज सीरीज से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान करने वाले टिम पेन ने फैंस से भी माफ़ी मांगी है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है खास जिम्मेदारी

pat cumins

ओस्ट्रेलिया टिम पेन के कप्तानी इस्तीफा देने के बाद पूरी तरह से संकट से घिर गई है। टिम पेन के बाद कई सालों से टीम की उप कप्तानी करने वाले पैट कमिंस कप्तान की भूमिका निभाने के लिए सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है।

अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें टीम की कमान सौंपता है तो पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 47 वें कप्तान बन जाएंगे। इसके साथ ही टीम पेन 65 साल के इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले पहले फास्ट बॉलर बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारत की बेटी स्मृति मंधाना का कमाल, 14 चौके और 3 छक्के लगाकर बनाया तूफानी शतक