T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) के बीच टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला खेला गया। जहां पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से मात दी है।
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसे बारिश के कारण घटाकर 142 रन कर दिया गया था। फिर भी दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई। टीम की हार के बाद कप्तान टेंबा बावुमा निराश दिखे। मुकाबला हारने के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अपनी टीम की गेंदबाजी से निराश हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान
टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने पाकिस्तान के हाथों 33 रनों से मुकाबला गंवाने के बाद कहा,’ जिस तरीके से हमने गेंदबाजी का अंत किया उससे काफी निराशा हुई। उनके जल्दी से पांच विकेट गिराने के बाद और इसके बाद एक शानदार स्कोर तक पहुंचने देना। बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। इस मुकाबले को जीतने का श्रेय पाकिस्तान की टीम को जाता है।”
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से हार के बाद रोते हुए नजर आए बांग्लादेश के खिलाफ और फैंस, सामने आए ये इमोशनल वीडियो
मौसम के बारे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को था पूर्वानुमान
टेंबा बावुमा ने मुकाबले के दौरान मौसम के बारे में बात करते हुए कहा उन्हें इस बारे में जानकारी थी कि मैच के दौरान मौसम खराब हो सकता है।”
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले को एक अहम मुकाबला बताया है। उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा,’ हम जानते थे कि मौसम चिंता का विषय बन सकता है। मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन गेंदबाज इन परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं। विकेट स्लाइड कर रहा था, धीमी गेंद ग्रिप नहीं कर रही थी। हम शायद बड़ी साइड का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे। अगला मैच निश्चित रूप से एडिलेड में नीदरलैंड के खिलाफ हमारे लिए एक बड़ा मैच होने वाला है। हमें इस मैच में मिली हार को जल्दी पीछे छोड़ना होगा और इस मैच से मिली सीख को लेकर आगे बढ़ना होगा।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कल के मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट में चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज कर ली है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को चार मैचों में पहली हार मिली है। अंक तालिका की बात करें तो टीम इंडिया चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले स्थान पर है।
चार मैचों में दो जीत एक हार के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान की टीम चार मैचों में दो जीत दो हार के साथ चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इन टीमों के बाद क्रमश : बांग्लादेश, जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमें हैं।
ये भी पढ़ें-भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी