आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है, जहाँ 14 नवंबर को उसका सामना कीवियों से होगा। ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अहम् भूमिका निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 और वेड 41 तेज़तर्रार पारी खेलकर जीत मंज़िल तक पहुंचा दिया।
वही फ़क़र ज़मा ने भी शानदार फिफ्टी जड़ते हुए फॉर्म में लौटने का इशारा किया। वही इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे हर कोई नहीं देखना चाहेगा। पाकिस्तान की इनिंग के 18वें ओवर में स्टम्स के बगल में खड़े होकर अंपायरिंग कर रहे अंपायर की मिशेल स्टार्क की गेंद पर जान जाते जाते बच गई।
बाल-बाल बचे अंपायर
दरअसल हुआ कुछ यूं कि मिशेल स्टार्क एक ओवर की पांचवी बाल पर फखर जमां ने सीधा शॉट खेल दिया। गेंद फुलटास होने के कारण इतनी तेज थी कि अंपायर के चेहरे के बगल से लहराती हुई गुजर गई। अंपायर ने मैदान पर गिरते हुए खुद को सुरक्षित कर लिया। यदि अंपायर को बाल लग जाती तो उनकी जान भी जा सकती थी। मगर अंपायर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बॉल अपनी तरफ आते देख तुरंत मैदान पर गिर गए और बाल को बाउंड्री लाइन की तरफ जाने दिया। इसके बाद अंपायर के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती थी।
आईसीसी ने शेयर किया घटना का वीडियो
View this post on Instagram
अब इस घटना का वीडियो खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट के अंतराल से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया का सामना अब फाइनल मुकाबलें में कीवियों से होगा। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 और वेड 41 तेज़तर्रार पारी खेलकर जीत मंज़िल तक पहुंचा दिया। जबकि पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान ने लिए. उन्होंने 4 औस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें।
पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 176 रन बनायें
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले सेमीफइनल मुकाबले में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए पाकिस्तान की टीम को आमंत्रित किया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनायें। पाकिस्तान की तरफ से आये कप्तान बाबर आज़म ने 39 रन (34 गेंद 5 चौके ) बनाये । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एडम पर डेविड वार्नर कैच थमाकर पवेलियन लौटे जबकि उनके साथी ओपनर मोहम्मद रिज़वान ने 67 रनों (52 गेंद 4 छक्के,3 चौके ) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। मोहम्मद रिज़वान स्टार्स की गेंद पर स्मिथ को कैच देकर चलते बने।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिली हार के बाद भारतीय फैंस ने लिए कुछ यूं मजे, ट्वीटर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया