36 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, जहीर खान की तरह गेंद से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

जहीर खान का नाम सुनते ही एक ऐसी गेंदबाज की छवि उभर आती है जिसने अपनी गति और वैरिएशन से विपक्षी टीम को हमेशा से बैकफुट पर रखा। जहीर खान को भारतीय टीम का बेस्ट लेफ्ट हैंडेड तेज गेंदबाज माना जाता हैं।

चाहे 2011 वर्ल्ड कप में उनकी गेंदबाजी हो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उनका 10 विकेट हॉल उन्होंने समय समय पर भारत को मैच जीतने में मदद की हैं। भारत के पास उनके जैसा ही एक और गेंदबाज है जिसने जहीर के साथ काफी समय भी बिताया है पर इस गेंदबाज को अपना आखिरी मैच खेले तीन साल से भी ऊपर हो गए हैं।

जहीर खान के साथ बिताया है बहुत समय, उनके जैसा ही बनना चाहता है ये युवा गेंदबाज

2016 में खलील अहमद दिल्ली डेयरडेविल्स फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े। उस समय उन्होंने जहीर खान के साथ बहुत वक्त बिताया, जिससे उनकी गेंदबाजी में खासा सुधार देखने को भी मिला। जिसके बाद उन्हें 2018 में यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था।

डोमेस्टिक सर्किट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर इतने कारगर साबित नहीं हुए। सेलेक्टर्स ने भी इनपर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया और कुछ ही मौके देने के बाद उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। जबकि इस लेफ्ट हैंडेड पेसर के पास जहीर खान जैसी क्षमता हैं। अगर खलील को और मौके दिए जाए तो वह अब भी टीम इंडिया में वापसी का दमखम रखते हैं।

ये भी पढे़ं- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम

2019 में एक इंटरव्यू के दौरान खलील ने खुद कहा था कि वह टीम इंडिया के लिए जहीर खान जैसे एसेट बनना चाहते है। एक ऐसे खिलाड़ी जिसके गेंदबाजी के शुरुआत करते ही हर जगह एक्साइटमेंट रहता था।

साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए वो ही सब करना चाहते है जी जहीर खान ने किया है साथ ही उनके जैसा लंबा कैरियर भी चाहते हैं। पर इस खिलाड़ी को नवंबर 2019 के बाद राष्ट्रीय टीम में खेलने का एक मौका भी नहीं मिला हैं। देखा जाए तो करीब 36 महीने से खलील अहमद टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, उनके नाम 14 टी 20I में 13 विकेट हैं। साथ ही लिस्ट A मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है जहां उनके नाम 50 मैच में 73 विकेट हैं।

2022 आईपीएल में भी किया था अच्छा प्रदर्शन फिर भी तीन साल से कर रहा है टीम इंडिया में दुबारा कॉल अप का इंतजार

2022 में आईपीएल में वह एक बार फिर दिल्ली का हिस्सा रहे जहां उन्होंने एक बार फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और 10 आईपीएल मैच में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए।

बावजूद इसके सेलेक्टर्स का ध्यान उनकी और नहीं गया। अगर इस खिलाड़ी के ऊपर और समय इन्वेस्ट किया जाता है तो ये आने वाले समय में गेंद से भारत की कई मैच जीता सकता हैं। उनके नाम 34 आईपीएल मैच में 48 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा मजा, DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज