इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी Yuvraj Singh का योगदान हमेशा भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले गया है। युवराज सिंह वनडे विश्व कप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं। इसके अलावा वे साल 2007 की t20 विश्व कप को भी भारत जिताने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
भारतीय टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मगर इस बीच Yuvraj Singh ने हाल के दिनों में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आपको बताते चलें कि भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने जिस बल्ले से अपना पहला वनडे शतक जड़ा था। अब उस बल्ले को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
Yuvraj Singh ने साझा किया वीडियो
And IT’S TIME…
As promised, bringing an out-of-this world experience for my fans.
On the occasion of Christmas, I come bearing gifts from my exclusive NFT collection, this one is literally all the way from Space and back.https://t.co/n9hGW9yQ9v pic.twitter.com/j38J2ksrgY
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 25, 2021
ऐसा पहली बार हुआ है। अंतरिक्ष में एशिया का सबसे बड़ा एनएफटी बाजार कोलेक्सियन अंतरिक्ष में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पहल कर रहा है। बीते सप्ताह भारत के महान क्रिकेटर Yuvraj Singh का बैट एनएफटी उपग्रह की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है।
कोलेक्सियन ने टी-20 विश्व कप के एक मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह के साथ पार्टनरशिप की है। उन्होंने युवराज सिंह के बल्ले को अंतरिक्ष में भेजा है। इसका वीडियो युवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है।
Yuvraj Singh हैं काफी उत्सुक
आपको बता दें कि Yuvraj Singh के जिस बल्ले को अंतरिक्ष में भेजा गया है। उसे गर्म गुब्बारे की मदद से पृथ्वी से उड़ाया गया है। इस बल्ले से युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2003 में शानदार शतक जड़ा था।
Yuvraj Singh ने अपने बल्ले को अंतरिक्ष में भेजे जाने को लेकर कहा, “मैं विशेष रूप से कोलेक्सियन पर अपनी पहली एनएफटी अंतरिक्ष यात्रा साझा करने के लिए उत्साहित हूं। इस तरह के एक नए मंच पर अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ना रोमांचक है और मैं पहली सदी के बल्ले की तरह अपनी कुछ सबसे कीमती चीजों को साझा करने के लिए भी उत्सुक हूं।’