मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट हिम्मत तो देखो! पट्टी बांधी और पूरा किया हुआ ओवर

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में आखिरी ओवर में भारतीय फैंस और मैनेजमेंट उस समय परेशान हो गए जब मोहम्मद सिराज ने फॉलो-थ्रू में एक शॉट को रोकने की कोशिश करते हुए अपने आप को चोटिल कर लिया।

शॉट इतना तेज था कि जैसे ही मोहम्मद सिराज के हाथ में गेंद लगी, खू’न निकलने लगा। पर सिराज ने लोहे का जिगर दिखाते हुए पट्टी बांधकर न केवल ओवर को पूरा किया, बल्कि एक बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड भी किया।

हाथ से निकला खून फिर भी जारी रखी गेंदबाजी

images 2021 11 17T230043.236

20वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सेंटनर ने गेंद पर जोरदार शॉट गेंदबाज की तरफ खेली। तेज क्षेत्ररक्षक माने जाने वाले सिराज ने गेंद को पकड़ने के लिए तुरंत हाथ बढ़ाया। पर गेंद उनके हाथ मे लग गई और वह चोटिल हो गए।सिराज के हाथों खून आता देख डग आउट में बैठे नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा चिंतित दिखे। हालांकि सिराज के पट्टी बांधने के बाद ओवर की 5वीं गेंद पर रवींद्र क्लीन बोल्ड हो गए।

भारत ने 5 विकेट से मैच जीता

images 2021 11 17T230059.398

मैच की बात करें तो मार्टिन गप्टिल (70) की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आर अश्निन ने किया कमाल, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित की 48 रन की पारी और सूर्यकुमार के अर्धशतक की बदौलत भारत ने ये मैच जीता।पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित ने भी अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। उसके बाद रोहित और सूर्यकुमार के बीच 59 रन की अहम साझेदारी हुई।

इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब ला दिया। ऋषभ ने बाउंड्री लगा कर टीम को जीत दिलाई। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 2, साउथी और सेंटनर ने एक एक विकेट लिये। भारत ने 5 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।