हाल ही में दुबई में एक भारतीय प्रवासी की मौ’त हो गयी थी जिसके बाद अब उसके श’व को दुबई से वापस उसके घर लाया गया है और दुबई से इस प्रवासी के श’व को एक ट्रस्ट की मदद से स्वदेश लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर जिले के गांव कौलोवाल (बराड़) के 23 वर्षीय जगदीश सिंह का 17 नवंबर को दिल का दौ’रा पड़ने से मौ’त हो गई। जिसके बाद बुधवार को उनके शव को दुबई से भारत लाया गया। वहीं उनके श’व को सरबत द भला ट्रस्ट के डा. एसपीएस ओबराय के प्रयासों से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया। ट्रस्ट की अमृतसर इकाई टीम ने श’व एयरपोर्ट पर हासिल करने के बाद मृ’त’क के स्वजनों को सौपा।
इसी के साथ इस मामले को लेकर ट्रस्ट के संस्थापक डा। एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि जगदीश सिंह का परिवार को आर्थिक तं’गी से जूझ रहा था जिसकी वजह से करीब दो साल पहले जगदीश सिंह मेहनत मजदूरी करने दुबई गया था। लेकिन हाल ही में 17 नवंबर को उनका दिल का दौ’रा पड़ा और उनकी मौ’त हो गयी। जिसके बाद मृ’त’क के रिश्तेदारों ने श’व भारत लाए जाने की गुहार लगाई तो ट्रस्ट की टीम ने भारतीय दूतावास की मदद से कार्रवाई मुकम्मल कर श’व भारत भेज दिया गया है।
वहीं ट्रस्ट की अमृतसर इकाई के प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर, महासचिव मनप्रीत संधू और वित्त सचिव नवजीत सिंह घई ने ट्रस्ट अभी तक 212 बदनसीब लोगों के श’व परिजनों तक पहुंचा चुका हैं। आने वाले कुछ दिनों में ट्रस्ट 4 अन्य बद’नसीब युवाओं के श’व दुबई से भारत लाएगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि खाड़ी देशों में खाड़ी देशों में युवाओं की मौ’तों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण करोना महामारी है। क्योंकि इस बीच वहां बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं और बेरोजगार बढ़ गई है।