समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओ का फैसला, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप में नहीं दिया मौका

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी 20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वाड की लिए घोषणा की जा चुकी हैं। भारत इस साल वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरना चाहेगी। स्क्वाड में कई ऐसे नाम गायब है जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम स्क्वाड में नहीं हैं।

समझ से परे टीम इंडिया के सिलेक्टर्स का फैसला, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिया मौका

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

एशिया कप में भी भारत का टॉप ऑर्डर विफल रहा। खासकर के एल राहुल बहुत स्ट्रगल करते नज़र आए। ऐसे में टीम को एक और विकल्प टीम में रखना चाहिए था। शिखर धवन का स्क्वाड में न होना कई तरह के सवाल उठाता है।

शिखर के पास बहुत अनुभव है। हाल में उनके बल्ले से काफी रन भी आए हैं। ऐसे में उनको स्क्वाड का हिस्सा न बना कर टीम ने गलती कर दी हो। साथ ही वह लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन भी है जो टीम को लेफ्ट राइट का एक बेहतर विकल्प देते।

रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई का ये साल लाजवाब रहा हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। बावजूद इसके उन्हें स्टैंडबाई में रखा गया। जो समझ से परे है। अगर स्क्वाड को देखा जाए तो युजवेंद्र चहल के अलावा ऐसा कोई स्पिनर नहीं है जिसने इस वर्ष टी 20I में अच्छा प्रदर्शन किया हो। रवि ने अभी तक 10 टी 20I खेले है जैसे उनके नाम 16 विकेट हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी केवल 7 रहीं हैं।

संजू सैमसन

sanju samsonwi 1

अगर आंकड़ों की बात करे तो इस साल टी20I में संजू सैमसन के आंकड़े ऋषभ से काफी बेहतर रहे हैं। संजू ने इस साल 5 पारियों में 158 की स्ट्राइक रेट और 45 की औसत से 179 रन बनाए हैं। वहीं ऋषभ ने इस साल 16 पारियों में 25 की औसत से और 133 की स्ट्राइक रेट से केवल 311 रन बनाए है। ऐसे में संजू सैमसन को मौका न देना समझ से परे हैं।