IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच कल यानी की 17 जुलाई को खेला जाएगा।
बात करें अगर सीरीज की तो अब तक सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से पहला मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 100 रन से जीता था। ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। और सीरीज जीत का फैसला कल होने वाले निर्णायक मुकाबले से होगा।
एक तरफ जहां पहले मुकाबले में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरे वनडे मैच में दो विकेट हासिल किए थे।
जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने दूसरे मैच में 6 विकेट लिए थे। बात करें अगर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की तो यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा और इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने सर्वाधिक स्कोर के तौर पर 396 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने इस मैदान पर सबसे अधिक 336 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला कहां पर खेला जाएगा? (IND vs ENG 3rd ODI)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा? (IND vs ENG 3rd ODI)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 17 जुलाई यानी कि रविवार को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 3:30 बजे होगी।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का सजीव प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का सजीव प्रसारण सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखने को मिलेगी? (IND vs ENG 3rd ODI)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी में सोनी टेन 3 पर देख सकते हैं जबकि अंग्रेजी में देखने के लिए सोनी सिक्स चैनल पर विजिट करना होगा।