9 अप्रैल शुक्रवार यानि की आज से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने वाली हैं और इस आईपीएल के 14वें सीजन के उद्घाटन का पहला मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा।
जानकारी के अनुसार, आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा।
वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ रोहित शर्मा, क्रिस लीन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और नाथन कुल्टर नाइलइस मैच में नजर आ सकते हैं। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे उनके जगह रोहित शर्मा के साथ क्रिस लीन या ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकतो हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के लिए भी नाथन कुल्टर नाइल, जिमी नीशम, धवल कुलकर्णी और एडम मिल्ने दावेदार रहेंगे। स्पिन विभाग में भी राहुल चाहर और पीयूष चावला में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
इसी एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, डैनिएल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल इस मैच को खेल सकते हैं। वहीं इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और अपनी स्क्वॉड में नए चेहरों को शामिल किए गए हैं।
आपको बता दें, पिछले बार कोरोना वायरस आपदा के कारण IPL के 13वें संस्करण को पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में यूएई में संपन्न कराया गया था। लेकिन इस बार आईपीएल मैच भारत में खेले जायेंगे।
ये रही मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, क्रिस लीन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और नाथन कुल्टर नाइल
ये रही आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, डैनिएल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल