IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के 4 दिनों का खेल संपन्न हो चुका है। कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के सामने 480 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे जबकि अब उसने जब दूसरी पारी की शुरुआत की है तो बगैर विकेट खोए 3 रन जोड़ लिए हैं।
चौथे दिन की खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 3 रन बनाकर जबकि मैथ्यू कुहमैन बिना रन बनाए विकेट पर डटे हुए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर अभी भी 88 रन पीछे चल रही है और उसके 10 विकेट हाथ में हैं। भारतीय टीम को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मेहमान टीम को हर हाल में पांचवें दिन आउट करना होगा।
पहली पारी में भारतीय टीम ने दिया था आस्ट्रेलिया को कड़ा जवाब
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में 480 रन बनाए जाने के बाद मेजबान टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाकर सभी विकेट खोए थे। भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 15 चौके लगाते हुए 186 रन बनाए थे जबकि सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 235 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
सीरीज के पिछले तीनों मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले विकेटकीपर भरत ने भारत के लिए पहली पारी में 44 रनों की लाजवाब इनिंग खेली इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 79 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे।
कंगारू टीम के इन गेंदबाजों को मिले सबसे ज्यादा विकेट
भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लियोन और टाड मरफी को मिले। तीनों ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। इनके अलावा 1 विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गया जबकि एक विकेट मैथ्यू कुहुमैन ने चटकाया था।
इनमें अगर भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए सबसे ज्यादा छह विकेट आर अश्विन के खाते में गए थे उनके अतिरिक्त मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए थे, जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला था।
गौरतलब है कि मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम को खेल के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सभी विकेट चटकाने होंगे। दूसरी तरफ मेहमान टीम को ड्रॉ करने के लिए विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है जबकि उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी है।
ये भी पढ़ें :DCW vs MIW : हरमनप्रीत कौर के इस फैसले के दम पर मुंबई को मिली लगातार तीसरी जीत, दिल्ली को 8 विकेट से दी मात