भारत का इंग्लैंड के दौरे का आखिरी मैच हैं। भारत ने जहां टी 20I सीरीज अपने नाम की थी वहीं अभी वन डे में बराबरी हैं। कई खिलाड़ियों को इस दौरान मौका मिला।
पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें जिन्हे क्रिकेट के छोटे प्रारूप में एक भी मौका नहीं मिला। ये खिलाड़ी अपने मौके का इंतजार ही करते रह गए। इसमें से एक नाम ऐसा भी हैं जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण तक नहीं कर पाए है।
1. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी को बहुत मुश्किल से टीम में जगह मिली थी। उन्हें केवल पहले टी20I के लिए टीम में रखा गया था। पर अभी भी वह पदार्पण करने में नाकाम रहें।
राहुल त्रिपाठी को जगह न देने से सोशल मीडिया में फैंस भी काफी गुस्से में नज़र आए थे। राहुल पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहें है बावजूद उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं मिल रहा है। देखने वाली बात होगी की राहुल आखिर कब अपना पदार्पण कर पाएंगे।
2. संजू सैमसन
राहुल की ही तरह संजू को भी केवल एक मैच के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। उम्मीद थी की हाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू को जगह मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ।
संजू सैमसन को एक बार फिर मैनेजमेंट द्वारा नजरंदाज किया गया। बार बार मैनेजमेंट की यूं अनदेखी से कई प्रकार के सवाल उठ रहें है। देखना होगा कि मैनेजमेंट संजू को ज्यादा मौके देना कब शुरू करेगी।
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने यूं तो टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की थी। पर वन डे टीम का हिस्सा होते हुए भी उन्हें एक भी मौका नहीं मिला।
शार्दुल एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। पर टीम इंडिया द्वारा उन्हें एक बार फिर आखिरी वन डे में भी बाहर ही रखा गया। शार्दुल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह का इंतजार ही करते रह गए।