UP के 22 साल के बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज का भी गरजा बल्ला

2022 -23 के रणजी सीजन में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट के छठे राउंड के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने 87 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली है।

दूसरी तरफ तमिलनाडु के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने बैक टू बैक तीसरी सेंचुरी जड़ी है। जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 22 साल के प्रियम गर्ग ने 122 रनों की पारी खेली।

एलिट ग्रुप- ए

Ranji Trophy में उड़ीसा की टीम ने पहली इनिंग में 226 रन बनाएं और उसके पांच बल्लेबाज केवल 4 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। कुणाल यादव ने 5 विकेट चटकाए। उत्तर प्रदेश के लिए 22 साल के प्रियम गर्ग ने 122 रनों की पारी खेली।

उनकी इस पारी के बलबूते उत्तर प्रदेश की टीम ने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 257 रन बना लिए हैं। रिंकू सिंह ने नाबाद 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली इनिंग में 346 रन स्कोरबोर्ड पर लगाएं। जवाब में नागालैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 186 रन बना चुकी है।

नागालैंड के लिए पहली पारी में आई लेमतूर ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए। एक दूसरे मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहली इनिंग में 419 रन बनाए। हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट चटकाए। हरियाणा की टीम 163 रन बनाकर सिमट गई। आकाशदीप ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। एक दूसरे मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने 86 रन बनाए थे जवाब में उत्तराखंड की टीम ने 199 रन बनाए। दूसरी इनिंग में बड़ौदा की टीम ने 3 विकेट खोकर 101 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

एलिट, ग्रुप -बी

मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के 293 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम ने 7 विकेट खोकर 307 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं। इस मुकाबले में वैभव रावल ने 114 रनों की शानदार पारी खेली।

कप्तान हिम्मत सिंह ने भी 50 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। महाराष्ट्र की टीम ने पहली इनिंग में 385 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 176 रन लगाए। राहुल रादेश और रोहित रायडू ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए।

तमिलनाडु की टीम ने पहली इनिंग में 540 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। उसके लिए प्रदोष पालने 153 और ऑलराउंडर विजय शंकर ने 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। विजय शंकर का यह लगातार तीसरा शतक है। जवाब में असम की टीम ने 4 विकेट खोकर 120 रन बना लिए। रियान पराग ने 48 रनों का योगदान दिया।

आंध्र प्रदेश की टीम ने पहली इनिंग में 415 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं। उसके लिए अश्विन है बार ने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दूसरी तरफ इसी मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैकसन ने 63 रनों का योगदान दिया ऐसे में सौराष्ट्र की तीन-तीन विकेट खोकर 122 रन स्कोर बोर्ड पर लगा चुकी है।

एलिट, ग्रुप- सी

कर्नाटक और केरल के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में केरल की टीम ने पहली इनिंग में 342 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। उधर कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल के नाबाद 87 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 137 रन लगाएं।

एक अन्य मुकाबले में सेना की टीम ने पहली पारी में 175 रन लगाए थे जवाब में गोवा की टीम 137 रन पर दो विकेट गंवा चुकी है। राजस्थान की टीम ने पहली इनिंग में 360 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 198 रन लगाने में कामयाब रही।

राजस्थान के लिए अंकित चौधरी ने चार विकेट चटकाए। पुडुचेरी और झारखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में चोरी की टीम ने पहली इनिंग में 231 रन बनाए थे। जवाब में झारखंड की टीम ने 250 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं। कैप्टन विराट ने नाबाद 79 रन और सौरभ तिवारी ने नाबाद 58 रन बनाए।

ये भी पढ़ें :खड़े खड़े छक्का मारने वाला बिग हिटर संजू सैमसन की टीम में शामिल, राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे चला तगड़ा दांव

एलिट, ग्रुप- डी

एलिट ग्रुप डी के मुकाबले में मध्य प्रदेश और पंजाब की टीमें आमने-सामने है। जहां पर पंजाब की टीम ने पहली इनिंग में 443 रन बनाए थे। पंजाब के लिए निहाल वढेरा ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 214 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 150 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। रेलवे और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में रेलवे की टीम ने पहली पारी में 386 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

दूसरी तरफ चंडीगढ़ के लिए मनन वोहरा ने 113 और कुणाल महाजन ने नाबाद 66 रनों का योगदान दिया। ऐसे मे चंडीगढ़ में दो विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। विदर्भ और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भ की टीम 74 रनों पर ऑल आउट हो गई थी ऐसे में गुजरात की टीम ने पहली पारी में 256 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में विदर्भ ने 254 रन बनाए। सिद्धार्थ देसाई ने छह विकेट चटकाए। जीत के लिए 73 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 6 रन पर 1 विकेट खो चुकी थी।

जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम ने 241 रन पर तीन विकेट खोए। मुकाबले में पहले दिन सिर्फ 24 ओवर का खेल होने के बाद दूसरे दिन कुल 79 ओवर फेंके गए। अभिनव पूरी ने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

पहले सेमीफाइनल में बिहार के सामने है मेघालय

दूसरी तरफ प्लेट ग्रुप के पहले सेमीफाइनल में बिहार की टीम ने पहली पारी में 428 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। ऐसे में मेघालय की टीम अपनी पहली पारी में 134 रनों पर ढेर हो गई। बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बिहार की टीम बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 28 रन लगा चुकी थी।

पांचवें स्थान के लिए इन दो टीमों में हो रही है भिड़ंत

एक दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर की टीम 166 रनों पर ऑल आउट हो गई है। पहली पारी में सिक्किम ने 229 रन बनाए थे।

अब दूसरी इनिंग में सिक्किम ने पचासी रन जुटाकर चार विकेट गंवा दिए हैं और अब उनकी बढ़त कुल 148 रनों की हो गई है। प्लेट ग्रुप के पांचवें स्थान के लिए खेले जा रहे प्ले आप के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 199 रन बनाए थे जवाब में मिजोरम की टीम 332 रन छह विकेट गंवाकर बना चुकी थी। मिजोरम के लिए तलवार कोहली ने 144 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने उड़ाई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां, तूफानी शतक ठोक तोड़ा कोहली-धवन का खास रिकाॅर्ड