सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। केरल टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में खूब रन बरसा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 39 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोक कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया है।
संजू सैमसन के 52 रनों की मदद से केरल ने 3 गेंदे शेष रहते लक्ष्य को पा लिया। संजू सैमसन के अलावा केरल टीम के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोते हुए 146 रन बनाए। जिसे केरल की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
राघव का अर्धशतक टीम के काम ना आया
हिमाचल प्रदेश के लिए राघव धवन ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि प्रशांत चोपड़ा ने 36 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। ऋषि धवन 1 रन, अंकुश बैंस 0 रन और निखिल गंगटा 1 रन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। केरल के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट सुधिसन मिथुन ने लिए। इस दौरान उन्होंने 22 रन भी दिए।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में न चुने जाने के बाद निराश हुए संजू सैमसन, ट्वीट की ये फोटो, फैंस भी सपोर्ट में आए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आग उगल रहा है सैमसन का बल्ला
संजू सैमसन का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहा है। । इस दौरान उन्होंने छह मुकाबले खेलते हुए 227 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 113.50 की औसत से से बल्लेबाजी की है।
इस दौरान 143.67 का रहा है। इतना ही नहीं संजू सैमसन इन छह मुकाबलों की चार पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल के बीते सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मुकाबले खेल कर 484 रनों का योगदान दिया था। जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाली T20 सीरीज का ऐलान हुआ था तो उनका नाम स्क्वायड में नहीं था। इसके बाद उन्होंने अपनी कैच लेते हुए तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था। जिन्हें देख कर उनके फैंस उनको टीम इंडिया में शामिल करने की सोशल मीडिया पर मांग कर रहे थे। संजू सैमसन ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है।