IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
वनडे और टी-20 की दो अलग-अलग टीमों का ऐलान हुआ है। मगर एक ऐसे खिलाड़ी को दोनों टीमों में जगह नहीं मिली है जो अपने बल्ले से टीम इंडिया को मुकाबले जिताने की क्षमता रखता है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच विजेता खिलाड़ी का रोल प्ले किया था।
समझ से परे रहा चयनकर्ताओं को फैसला
घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका से खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को स्क्वायड में नहीं रखा गया है। ऋषभ पंत को टीम के स्कायड से बाहर रखने के फैसला भारतीय चयनकर्ताओं को समझ से परे नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, जानिए किसे मिला मौका
दरअसल ऋषभ पंत के पास न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन दिखलाने की क्षमता मौजूद हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है, जिसके कारण इस मैच विनर खिलाड़ी को मौका नहीं देने का फैसला काफी हैरान भरा नजर आ रहा है।
आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में लगातार बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने यह हैरत भरा कदम उठाया है।
अब तक भारत के लिए खेल चुके हैं लिमिटेड और कितने मुकाबले?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 30 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 34 से अधिक की औसत से कुल 865 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भारत के लिए 66 t20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं।
t20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 22.43 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं। t20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अब तक केवल तीन अर्धशतक ही जमाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या की टीम को मिला आंद्रे रसेल दूसरा पॉवर हिटर, महज 50 लाख देकर आशीष नेहरा ने ऐसा चला दांव