32 साल के बिग हिटर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 144 के स्ट्राइक से मचाया तूफान और अपनी टीम को बना दिया चैंपियन

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई(UAE) की सरजमी पर पहली बार आयोजित की जाने वाली इंटरनेशनल t20 लीग को विजेता मिल गया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गल्फ जायंट्स की टीम ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से पीट कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने अपने आठ विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 146 रन लगाए थे। मुकाबले में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने अपने 3 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत रही खराब

खिताबी मुकाबले में गल्फ जायंट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए डेजर्ट वाइपर्स की टीम को आमंत्रित किया। डेजर्ट वाइपर्स के लिए सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और वह सस्ते में आउट हो गए। मुस्तफा ने 6 रन बनाए और एलेक्स ने एक रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों की जल्दी पवेलियन लौटने के बाद टीम प्रेशर हैंडल नहीं कर पाई। लिज सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कठिन परिस्थिति में सैम बिलिंग्स में 3 1 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए वानिंदू हसारंगा ने 27 गेंदों पर 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

ऐसे में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 146 रन लगाए। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए कार्लोस ब्रेथवेट ने 3 विकेट हासिल किए जबकि कायेस अहमद को दो सफलताएं मिली।

गल्फ जायंट्स की शुरुआत भी नहीं रही थी अच्छी

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम 1 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में टीम विपरीत स्थिति में फंसी नजर आई लेकिन 32 साल के बिग हिटर क्रिस लिन ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने का साहसिक काम किया।

इस मुकाबले में क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 50 गेंदों पर 144 के स्ट्राइक रेट से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा गिरार्ड इरासमस 30 रन और हेटमायर ने 25 रन की नाबाद पारी खेली। गल्फ जायंट्स ने पारी के 19 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस तरह उसने यूएई t20 लीग का पहले सत्र का खिताब जीत लिया है।

ये भी पढ़ें :यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार