IPL 2022 Points Table: 9 अप्रैल को खेले गए दो बड़े मुकाबले के बाद भी आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम CSK और MI को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ 9 अप्रैल को खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी।
सूर्यकुमार ने खेली अर्धशतकीय पारी
What an Innings from Suryakumar Yadav. Mumbai Indians at one point 62/5 and then he scored marvelous 68* runs from 37 balls including 5 fours and 6 Sixes against RCB, now MI finish 151/6. Incredible Innings from Suryakumar Yadav. pic.twitter.com/Quvgz2hc5t
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 9, 2022
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज रही और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (26) और रोहित शर्मा (26) ने 50 रन की साझेदारी की। हालांकि, बाद में RCB के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 50/0 से 79/6 पर ला दिया। सूर्यकुमार यादव अपनी टीम के एकमात्र योद्धा थे के उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 151 रनों पर पहुंचाया।
युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने आईपीएल में लगाया अपना पहला अर्धशतक
Ra-Wat an innings! 🤩
Reply with 👏 to applause the @RCBTweets youngster’s 1st #TATAIPL 50.#RCBvMI #RCBvsMI #YehAbNormalHai #IPL2022 #PlayBold #AnujRawat pic.twitter.com/hs9f6FuCvm
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 9, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (66) और फाफ डु प्लेसिस (16) ने पावर प्ले में चौकस रहते हुए सिर्फ 30 रन बनाए। कप्तान के विकेट के बाद, विराट कोहली (48) और रावत ने एमआई गेंदबाजों की परीक्षा ली और रन रेट को नियंत्रण में रखने के लिए नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाते रहे।
दोनों ने 50+ की साझेदारी की और मैच RCB के हाथ से छीन लिया। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 7 विकेट और 9 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में आखिरी दो टीमें है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स
Two of the most successful IPL teams – MI and CSK are at No.9 and No.10 on Points Table. They’re also the only two teams to not win a single game in IPL 2022. pic.twitter.com/noXM300hSI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2022
आज के दिन के मैच में CSK को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ पांच बार के चैंपियन एमआई और चार बार के विजेता सीएसके अब पॉइंट्स टेबल में क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर है। दोनों टीमों को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। वहीं आज के दिन का मैच जीत SRH ने अपने पहले दो अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर आ गए है।
शीर्ष में स्थित चार टीमों के है 6 अंक (IPL 2022 Points Table)
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आज का मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टेबल में पहली चार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के संयुक्त रूप से 6 अंक है।