IPL 2022 के 18वें मैच के बाद पांइट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानिए अब किस पायदान पर है चेन्नई और मुंबई की टीम

IPL 2022 Points Table: 9 अप्रैल को खेले गए दो बड़े मुकाबले के बाद भी आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम CSK और MI को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ 9 अप्रैल को खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी।

सूर्यकुमार ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज रही और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (26) और रोहित शर्मा (26) ने 50 रन की साझेदारी की। हालांकि, बाद में RCB के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 50/0 से 79/6 पर ला दिया। सूर्यकुमार यादव अपनी टीम के एकमात्र योद्धा थे के उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 151 रनों पर पहुंचाया।

युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने आईपीएल में लगाया अपना पहला अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (66) और फाफ डु प्लेसिस (16) ने पावर प्ले में चौकस रहते हुए सिर्फ 30 रन बनाए। कप्तान के विकेट के बाद, विराट कोहली (48) और रावत ने एमआई गेंदबाजों की परीक्षा ली और रन रेट को नियंत्रण में रखने के लिए नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाते रहे।

दोनों ने 50+ की साझेदारी की और मैच RCB के हाथ से छीन लिया। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 7 विकेट और 9 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) में आखिरी दो टीमें है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स

आज के दिन के मैच में CSK को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ पांच बार के चैंपियन एमआई और चार बार के विजेता सीएसके अब पॉइंट्स टेबल में क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर है। दोनों टीमों को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। वहीं आज के दिन का मैच जीत SRH ने अपने पहले दो अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर आ गए है।

शीर्ष में स्थित चार टीमों के है 6 अंक (IPL 2022 Points Table)

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आज का मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टेबल में पहली चार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के संयुक्त रूप से 6 अंक है।

ये भी पढ़ें- RCB vs MI के बीच मैच में बने कुल 11 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने Virat Kohli