14.5 करोड़ रूपए लेकर दुबई भाग रही थी महिला, एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने पकड़ा, अब हो सकती है 14 साल की जेल

हाल ही में एक ब्रिटिश महिला को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ये ब्रिटिश महिला दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थी, इस महिला के पास से 2 मिलियन डॉलर यानी 14.50 करोड़ रूपए पाए गए है। इतने सारे पैसों के साथ दुबई जाने की कोशिश में इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्रिटिश महिला ने ये सारे पैसे अपने 5 सूटकेस में भरकर रखे थे।

इतने सारे पैसे लेकर दुबई भागने वाली इस महिला का नाम तारा हैनलॉन है, इस महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस साल की जब्त किए गए पैसे का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। ब्रिटिश महिला तारा हैनलॉन को 3 अक्टूबर के दिन हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल दो पर रोका गया है। इस एयरपोर्ट से तारा हैनलॉन दुबई जाने का तैयारी कर रही थी। लेकिन हीथ्रो एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने जब इस महिला को जांच के लिए रोका तो वो बुरी तरह से हड़बड़ा गई थी।

flights

जांच के दौरान तारा हैनलॉन के समानों के बीच से पांच सूटकेस में ये सारे पैसे मिले है। तारा हैनलॉन के साथ 28 साल की एक और महिला भी थी, उसे भी हैनलॉन के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच को लेकर नेशनल क्राइम एजेंसी यानी NCA में भेजा गया है।

मनी लॉन्ड्रिंग के जुर्म के लिए तारा हैनलॉन को अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट के सामने लाया गया था। जिसके उन्हें 5 नवंबर तक के लिए हिरासत में रखा गया है। अगर तारा पर लगा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप पक्का हो गया तो उन्हें 14 साल कैद की सजा होगी। इमीग्रेशन के अनुपालन विभाग से जुड़े मंत्री क्रिस फिलिप के बताए अनुसार ये वाला केस साल 2020 का अब तक की ये सबसे बड़ा मामला है।