1 साल में हो सकते हैं दो आईपीएल, आकाश चोपड़ा ने बताया पूरा प्लान, जानिए कैसे हो सकता है यह संभव?

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का अभी अभी सिर्फ लगभग एक हफ्ता ही बीता हुआ है कि इस टूर्नामेंट को लेकर दोबारा चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। इसीलिए से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एवं वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट Aakash Chopra ने साल में दो आईपीएल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

भविष्य में हो सकता है ऐसा

1 32

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Aakash Chopra ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में ढेर सारे बदलाव देखने को मिले हैं और आगे भी इस तरह की खूब बदलाव देखने को मिलते रहेंगे,

हालांकि Aakash Chopra ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह बदलाव अचानक से नहीं देखने को मिलेंगे बल्कि इनमें समय लग सकता है। लेकिन Aakash Chopra का दृढ़ विश्वास है कि आने वाले समय में आईपीएल के 2 सत्र खेले जा सकते हैं।

Aakash Chopra ने समझाया दो आईपीएल का प्लान

IPL 2022अगर मान भी लें कि आई पी एल साल में दो बार खेला जाएगा तो उसका फॉर्मेट क्या होगा? इस सवाल के जवाब में Aakash Chopra का साफ तौर पर कहना है कि आईपीएल में अभी 10 टीमें खेल रही और आने वाले समय में आईपीएल में मैचों की संख्या और बढ़ जाएगी।

Aakash Chopra का कहना है कि एक बड़ा आईपीएल होगा जिसमें 94 मुकाबले खेले जाएंग। और एक ऐसा आईपीएल होगा यहां पर सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेल रही होंगी और यह एक माह में खत्म हो जाएगा।

गौरतलब है कि दो आईपीएल कराने की चर्चा में रवि शास्त्री की बात से जोर पकड़ा है। रवि शास्त्री इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि ये टूर्नामेंट इतना बड़ा हो गया है कि आप दो आईपीएल से नहीं बच सकते हैं। फ्यूचर में इन सब चीजों से दो-चार होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- आखिर रवि शास्त्री ने क्यों दी हार्दिक पांड्या को वन डे मैच नहीं खिलाने की सलाह, जानिए वजह